विजयनगर / खोज न्यूज टुडे :-
कपिलवस्तु जिले के पश्चिमी क्षेत्रके नेपाल भारत सीमा पर स्थित पिछडा हुआ क्षेत्र विजयनगर गावंपालिका के अध्यक्ष गोपाल बहादुर थापा मगर के टीम के प्रयास से हुआ एम्बुलेंस, सी सी कैमरा एवं कमप्यूटर लैब का उदघाटन अध्यक्ष थापा द्वारा किया गया ।
गावंपालिका के ब्यक्तिगत लगानी से ही एक एम्बुलेंस खरीद कर के लाया गया है । और गावंपालिका के कर्यालय पिपरी के सामने ही स्थिति समय माता के स्थान पर पुजा अर्चना कर एम्बुलेंस का उदधाटन अध्यक्ष थापा ने किया ।
इसी क्रम मे गावंपालिका के वार्ड नं. ७ मे स्थित लौटनराम द्रौपदी मा.बि. मे सी सी कैमरा और कम्प्यूटर लैब का भी उदघाटन अध्यक्ष थापा द्वारा किये जाने की जानकारी वार्ड नंबर ७ के वार्ड अध्यक्ष एंव लौटनराम द्रौपदी मा.बि के बि.ब्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार चौधरी तथा प्रधानाध्यापक श्याम प्रकाश चौधरी ने दिया ।
इस सिलसिले मे प्रधानाध्यापक चौधरी से बात चित किया गय तो उन्हो ने बताया कि वार्ड अध्यक्ष एवं बि.ब्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष दिनेश कुमार चौधरी के अथक प्रयास से यह बिधालय अब बुलन्दियों के शिखर को छु रहा है ।
प्रधानाध्यापक का प्रशंसा सुनने के बाद जब खोज न्यूज टुडे की टीम वार्ड अध्यक्ष, बि.ब्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष एवं खोज न्यूज़ टुडे के पूर्व संवाददाता दिनेश कुमार चौधरी से बात चित किया गया तो उन्होंने बताया । कि एम्बुलेंस ना होने के कारण हमारे गावंपालिका के जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पडता था ।
इस लिए जनता के दिक्कतों को देखते हुए अध्यक्ष थापा लगायत गावंपालिका की सारी टीम मिलकर एम्बुलेंस लानेमे सफल रहे । और आज पिपरी समय माई के स्थान पर पुजा अर्चना करके अध्यक्ष थापा द्वारा उदघाटन किया गया । उदघाटन कार्यक्रम मे गावंपालिका के कार्यकारी अधकृत गोबिन्द भटराई लगायत के कर्मचारियों तथा जनप्रतिनिधि, लक्ष्मी कुमारी चौधरी, अनवार मुसलमान, प्रेम बहादुर कलवार,लगायत पत्रकार, स्थानीय, बुद्धिजीवी लोगो की उपस्थिति थी । इसी क्रम मे अध्यक्ष चौधरी से जब बिधालय के बारे मे बात चित किया गया तो अध्यक्ष चौधरी ने बिधालय ब्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष बने १० महिना भी पुरा ना होने पर भी अपनी १२ उपलब्धिया बताया ।
अधयक्ष चौधरी की १२ उपलब्धिया
१-बाउन्डरी वाल १५० मीटर
२-शौचालय निर्माण ८ सीट एवं uranal
३-सी सी क्यामर प्रत्येक कक्षा मे
४- रिक्त ३ शिक्षक दरबन्दी मे पहाड़ से तबादला कराकर यूवा शिक्षक लाकर दरबन्दी का पद पूूूर्ती किये
५-साईकल स्टैन्ड निर्माण
६-पीने का पानी २ स्थान पर टोटी का ब्यवस्थापन
७ -टि एम टी छात्र वृति ६ बिधार्थी पाने मे सफल
८ -ईनभाटर जडान
९-कक्षा ११ का अनुमति एवं कक्षा संचाल
१० -व्यक्ति के कब्जा मे रहे स्कूल के जमीन को नापी नक्स कराके बिधालय के कबजा मे
११- स्कूल का सम्पूर्ण हिसाब किताब बैंंक खाता से संचालन ।
१२-मां खाजा ,छात्र बृति ,sip , result प्रकाशन समय मेें पारदर्शी तरीक़े से वितरण तथा प्रकाशन किये । इस उपलब्धि मे विधालय के सम्पूर्ण smc , PTA एवं प्रधानाध्यापक तथा शिक्षको द्वारा पूरा सहयोग किया गया है । इस लिए यह सारे कार्य करने मे सफल हुये और साथ ही सहयोगी सभी लोगोको अध्यक्ष चौधरी ने धन्यवाद भी दिया ।