नेपाल पुलिसकर्मियों की लापरवाही बनी भारतीये सुरक्षाकर्मियों की सफलता : ५ किलो ६७५ ग्राम अफीम बरामद

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

कृष्णानगर / कपिलवस्तु / खोज न्यूज टुडे संवाददाता :-

कपिलवस्तु जिलेके नगरपालिका कृष्णानगर वार्ड नं. दो  बार्डर पर स्थित लिंक गेट पुलिस चौकी पर चेकिंग के दौरान मंगलवार को लगभग एक बजे ३ किलो ३७२ किलोग्राम अफीम बरामद ।

चौकी पर चेकिंग के दौराना ब्यक्ति के बैग को जैसे ही पुलिसकर्मियों द्वारा  बैग को खोलकर चेक करने की बात सुनते ही बैग छोड कर भारत की सीमा के तर्फ भागा और नेपाल पुलिसकर्मी खदेड कर पीछे पीछे जारहे थे ।

कि तब तक वह युवक भारतीये एस.एस.बी के चेक प्वाइंट पर पहुंच गया । और एस.एस.बी के जवानोने धरदबोचा और जब एस।एस.बी के अधिकारियों ने उस युवक से पुछ ताछ किया तो युवक ने अफीम लेकर आने की बात बताया । और उस युवक ने बताया मेरे पास अभी भी चार पैकेट अफीम है ।

निकालने को बोलागया तो युवक ने कमर मे बाधे हुए चारो पैकेट निकाला । भारत मे पुछ ताछ के क्रम मे मौजुद कृष्णानगर लिंक गेट चौकी के सब इन्सपेक्टर रेशम बहादुर जिसी ने नेपाल आकर खोज न्यूज टुडे की टीम से बात चित के दौरान बताया की भारत मे पकडा गया युवक नेपाल के ही प्रदेश नं.६ रूकुम जिले के बाफीकोट गावंपालिका वार्ड नं. ८ दुली गाव का रहने वाला है ।

जिस का नाम लालबहादुर खत्री वर्ष ३५ का बताया गया है । पर सब से बडी दुर्भाग्य है कि नेपाल मे रूकुम से लेकर कपिलवस्तु तक इतने पुलिस की चेक प्वाइंट होने के वावजुद वह कृष्णानगर तक पहुच गया ।

और तो और कृष्णानगर मे प्रवेश होनो से पहले सशस्त्र पुलिस का चेकपोस्ट, दुसरा जनपद पुलिस थाना के सामने चेकपोस्ट तीसरा बस स्टैण्ड पर चौथा शसस्त्र पुलिस का भंसार पर चेक पोस्ट और पाचवाँ चेकपोस्ट फिर जनपद पुलिस का इतना चेकपोस्ट होने के बाबजूद अफीम तस्कर नेपाल से भारत भागने मे सफल रहा ।

जब की सीमा क्षेत्र मे पुलिसकर्मियों को एलर्ट रहने की जरूरत होती है । पर कृष्णानगर बार्डर पर कुछ और देखनेको मिलता है ।

और नेपाल पुलिस की लापरवाही ही भारती सुरक्षाकर्मियों की सफलता बना ।और ओ युवक के साथ २,२२७ ग्राम अफीम भी बरामद किये । ये सारी घटनाओं की जानकारी लिंक गेट इन्चार्ज सब इन्सपेक्टर रेशम बहादुर जिसी ने दिया ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्