काठमांडू, / आलोक अवध :- २२अप्रैल
भारत सरकार ने नेपाल के विभिन्न जिला स्थित सरकारी तथा गैर–नाफामुलुक संघ–संस्थाओं को ३९ एम्बुलेन्स और ६ स्कूल बस उपहार स्वरुप प्रदान किया है । काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने एक विशेष कार्यक्रम मार्फत स्वास्थ्य तथा शिक्षा क्षेत्र में क्रियाशील संस्थाओं को उल्लेखित सवारी साधन सहयोग स्वरुप प्रदान किया है ।
ग्रामिण क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवा संबंधी पहुँच बिस्तार के लिए भारतीय दूतावास की ओर से हर साल एम्बुलेन्स तथा स्कूल बस प्राप्त होता आया है । ऐसी ही क्रम में आज एक विशेष कार्यक्रम में उल्लेखित सवारी साधन संबंधित संघ–संस्थाओं के प्रतिनिधियों को हस्तान्तरण किया है । बताया गया है कि ‘नेपाल–भारत मैत्री विकास साझेदारी’ कार्यक्रम अन्तर्गत उल्लेखित संख्या में एम्बुलेन्स और स्कुल बस दी गई है ।
स्मरणीय है, सन् १९९४ के बाद आज तक भारतीय राजदूतावास ने ८६२ एम्बुलेन्स और १६६ स्कूल बस उपहार स्वरुप नेपाल को प्रदान किया है । भारतीय दूतावास द्वारा जारी विज्ञप्ति में उल्लेख है कि आपतकालीन स्वास्थ्य सेवा और गुणस्तरीय शिक्षा के लिए नेपाल सरकार ने जो प्रयास किया है, उसमें भारत सरकार की ओर से निरन्तर सहयोग हो सके, यही उद्देश्य के साथ एम्बुलेन्स और स्कूल बस उपहार स्वरुप प्रदान किया गया है ।