खोज न्यूज टुडे / महराजगंज :
जिले के महराजगंज नगरपालिका के वार्ड नंबर २ गैडहवा मे जनमत पार्ट्री का नगर स्तरीय पार्ट्री कार्यालय का भब्यरूप से किया गया उदघाटन ।
कार्यक्रम नगरपालिका के कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया है । कार्यक्रम चन्द्र प्रकाश पासवान के अध्यक्षता मे हुआ । इस कार्यक्रम के प्रमुख अतिथि संजय कुमार मिश्रा बिशिष्ट अतिथि कपिलबस्तु जिला के जिसंयोजक योगेन्द्र चौधरी ,अतिथि जिला सदस्य अरून कुमार बिश्वाकर्मा , रामलाल यादव ,मोहम्मद हनिफ गद्दी , दिपकुमार केवट , स्थानीये भलाभद्र, पत्रकार लगायत सैैैैैैयो के संख्या मे लोगो कि उपस्थिती थी ।
कार्यक्रम का संचालन जिला सदस्य बिजय कुुुमार केवट ने किया था । कार्यक्रम को संबोधन करते वक्त प्रमुख अतिथि मिश्रा ने कहा की जनमत पार्ट्री के तर्फ जनता का झुकाव बहुत जादा दिख रहा है । हम कही भी कार्यक्रम मे जाते है तो जनता बहुत ही हर्षोल्लास के साथ स्वागत करती है ।
और आने वाले समय मे हम सब की पार्ट्री मधेश और मधेशियों की पार्ट्री आने वाले चुनाव मे सबसे बडी पार्टी बनेगी । क्यो की जनमत पार्ट्री मधेशी जनता की पार्ट्री है और सारे मधेशियों के हक अधिकार के लिए लडने वाली देश मे एक मात्र पार्ट्री है । ओ है हम सबकी पार्ट्री जनमत पार्टी ही है । साथ ही जय मधेश का नारा लगाते हुये अपने बाडी को बिराम दिये ।
कार्यक्रम के अध्यक्ष ने अपनी वक्तब्य के क्रम मे बोलते हुए उन्हो ने कहा की हम पार्ट्री के हक हित के लिए कार्य करेगें और जादा से जादा लोगोंको पार्ट्री के साथ जोडकर पार्ट्री को मजबूत बनायेंगे कहते हुए कार्यक्रम का समापन किया ।