एसपी के सक्रियता से हुआ ढाई करोड का राजश्व दाखिला

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

असोज १० गते,
संजय कुशवाहा/नवलपरासी ।
पश्चिम नवलपरासी में साढे चार माह के अवधि में करिब ढाई करोड मूल्य बराबर के अवैध सामानों का राजश्व दाखिला हुआ है । इस अवधि में पुलिस ने २ करोड ४० लाख २९ हजार ८ सौ ८ रुपए मूल्य बराबर के अबैध सामान को पकडकर राजश्व बृद्धि में मदद की है ।
जिला पुलिस प्रमुख एसपी अजय केसि जिले में आते ही अबैध काम कर रहे लोगों पर सिकञ्जा कसना शुरु कर दिया था । तमाम जगहो से हरा मटर, छोहाडा, मिर्च, खाद, हार्डवेयर का सामान, कपडा, मोबाइल, ईलेक्ट्रानिक सामान, आटो पाटर््स आदि नियन्त्रण में लेकर आवश्यक कार्रवाई के लिए भन्सार कार्यालय भेजे जाने की जानकारी जिला प्रहरी कार्यालय नवलपरासी ने दी है ।
उसी तरह ३ लाख २३ हजार ८ सौ ४० रुपए के मूल्य बराबर का अबैध काठ नियन्त्रण में लेकर आवश्यक कार्रवाई के लिए सम्बन्धित डिबिजन वन कार्यालय सौपे जाने की जानकारी मिली है । साथ ही पुलिस ने इस अवधि में उत्खनन में संलग्न ३० ट्रेक्टर, १ टिपर और ४ स्कावेटर कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई के लिए सम्बन्धित स्थानीय तह के हवाले किया है ।
शनिवार पाल्हिनन्दन गावपालिका वार्ड नं. २ बक्सीपुर में भारत से अवैध तरीके से भन्सार छली कर ला रहे करिब १ लाख ६२ हजार ४ सौ रुपए बराबर का ६ मोबाईल सीमा प्रहरी चौकी महेशपुर ने नियन्त्रण में लिया है । वह मोबाईल झोले में रखकर ला रहे लोग पुलिस को देखते ही झोला फेककर भाग निकले थे । सरावल गावपालिका वार्ड नं. ६ बडसाडे से अवैध तरीके से भारत से नेपाल आ रहे युपी ५६ एबी ४९६८ नम्बर के मोटर साइकिल पर रखकर ला रहे करिब ३५ हजार रुपए के मूल्य बराबर का लेडिज कुर्ता सलवार, थान का कपडा और भेष्ट तथा करिब ५० हजार रुपए मूल्य के बराबर का मोटरसाइकिल मिलाकर कुल ८५ हजार मूल्य बराबर का सामान सीमा पुलिस चौकी महेशपुर ने कब्जे में लेकर आवश्यक प्रक्रिया आगे बढाया था । जिसकी जानकारी जिला प्रहरी कार्यालय नवलपरासी के सूचना अधिकारी राजु लामा ने दी है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्