नेपाल राष्ट्र बैंक ने करार में तीन सिभिल इन्जिनियर और १० सवारी चालक माग किया है । राष्ट्र बैंक केन्द्रीय कार्यालय के लिए दो तथा सिद्धार्थनगर कार्यालय के लिए एक सिभिल इन्जिनियर का विज्ञापन निकाला है ।
बैंक ने जानकारी दी कि स्नातक उत्तीर्ण कर दो वर्ष का कार्य अनुभव वाला सिभिल इन्जिनियरिङ पद में निवेदन दे सकते हैं । उक्त योग्यता वाले नेपाली नागरिक आश्विन २२ गते तक आवेदन दे सकते हैं । सिभिल इन्जिनियर का मासिक तनख्वाह ५९ हजार ७०० रुपैया के साथ अन्य सुविधाा भी तोका गया है । । करार अवधि ६ महीने की होगी ।
इसी प्रकार सवारी चालक पद के लिए लगभग १० वर्ष सवारी चालक अनुभव तथा ४५ वर्ष के अन्दर वाले व्यक्ति आश्विन २५ गते तक आवेदन दे सकते हैं । चालक का तनख्वाह २८ हजार तथा नाश्ता खचै दो हजार तोका गया है । करार अवधि ६ महीना की है ।