जेठ ३२ गते,
खोन्टुस/कपिलबस्तु ।
जिले के कृष्णनगर नगरपालिका १ स्थित डुमाई गांव के १५ बर्षीय किशोर की घोरइ नदी में डूबकर मौत हो गयी है ।
प्रत्यक्षदर्शीयों के मुताबिक डुमाई निवासी सोमई आरख का पन्द्रह बर्षीय पुत्र बिजय आरख भैंस को पानी पिलाने के लिए नदी में ले गया था । नदी में डूबे बच्चे को गांववालों तथा पुलिस के मदद से करिब आधा घण्टे में शिवराज अस्पताल पहुचाया गया था ।
अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही बच्चे की मौत होने की जानकारी शिवराज अस्पताल के नि.मे.सु. नफिस खान ने दी है ।