खोज न्यूज टुडे / कपिलवस्तु :-
कपिलवस्तु जिले के नगरपालिका कृष्णनगर वार्ड नं. १२ बना तस्करो का अखाड़ा । इस कृष्णनगर नाके से कुल ८ से १० गुरुप मटर की तस्करी करते है ।
देखिये कृष्णनगर से बार्डर के गावों तक कैसे जाता है मटर
इस नाके पर थाना कृष्णनगर , भंसार कार्यालय , भंसार राजश्व गुलमा ( सशस्त्र पुलिस ) का कैंप , और तो और रास्ते मे पुलिस चौकी सिर्सिहवा, और पुलिस चौकी बेदमऊ (बेदर्मी ) के सामने से ही पिकअप मटर लोड कर के जाती है । और बर्डर के किनारे गाओ मे कछ लोग चंद रूपयो के लालच मे आन्तरिक राजश्व कार्यालय से पान नं.ले कर मटर गिरवाने का कार्य करते है ।
देखिये रात को १ बजे कृष्णनगर मे लोड हो रही पिकअप
तो उसी जगह कुछ लोग बिना पान नं. के ही संबंधित निकायो की मिलीभगत से तस्करी करने हेतु मटर और मटर की दाल गिर वाते है । एक पिक अप मे २५०० किलोग्राम मटर लोड होता है ।
देखिये भारत कैसे ले जाते है तस्कर
और एक एक गुरुप की दो दो पिकअप दिन रात दौडती है । और कम से कम एक ग्रुप का ६ /७पिकअप मटर जाता है । तो आठ ग्रुप का मिलाकर लगभग ५६ पिकअप मटर हो जाता है । इस हिसाब से ५६×२५०० किलोग्राम मतलब १४०००० किलोग्राम और १४०० कुंटल और लगभग ५० रू/ किलो के हिसाब से जोडा जाये तो ७०००००० लाख रू हुआ ।और इस सिल सिले मे कुछ बजार के ब्यापारियों से बात चित किया गया तो ओ पान नं. का हवाला देते हुए कहे की पाना नं. है । तो ओ मटर खरीद बिक्री कर हैै ।
पर पान नं. को लेकर आन्तरिक राजश्व कार्यालय के अधिकारियों से बात चित किया गया तो उन्हो ने बताया की पान नं. पर बार्षिक २० लाख से अधिक का कारोबार नही कर सकते । पर यहा तो देखा जा रहा है ।की महिने क्या १५ दिन मे ही ४० लाख का पान नं. के आड मे खरीद करते है । और बिक्री का कोई हिसाब किताब नही कि बिक्री कहा होता है ।
पर आप सभी संबंधित निकायों तथा जनसमुदाय को खोज न्यूज टुडे बता रहा है । की कृष्णनगर से खरीदी गयी मटर एवं मटर की दाल कहा जाती है । ये सारी मटर और मटर की दाल , ठकुरापुर, बैदौली, हरिहरपुर, सोनवर्षा, बरईपुर के रास्तों से अबैध रूप से राजश्व छली करके तस्करी के रास्ते से तस्कर पडोसी देश भारत मे ले जाते । तस्बीरे खुद बता रही है । क्या इन सब काले कारनामों को संबंधित निकायो के अधिकारियों को नही पता चलता है ।
देखिये कैसे मटर पडोसी देश भारत तस्करी होकर जाता है
जनपद पुलिस के तर्फ से थाने से दो स्टाफ सिबिल मे दिन रात घुमते है ।इसी तरह सशस्त्र पुलिस के भी दो जवान सिबिल मे घुमते है । और तो और नेपाल सरकार द्वारा खटाये गये राष्टीय अनुशंन्धान बिभाग के कर्मचारी दिन रात डयूटी करते है । और कभी कदाप प्रदेश प्रमुख नरबहादुर केसी द्वारा खटाये गये सिबिल घुमुवा भी आते जाते है । फिर भी संबंधित निकायो तक इतने भारी पैमाने पर हो रही तस्करी का भनक ना लगना ही मिलीभगत का शुुभ संदेेेश देेता है ।
कुछ प्रबिधिक समस्याओंं के कारण तस्करो के ग्रुप का नाम डिटियल और कौन कौन सेे संबंधित निकायो के लोगों के मिलीभगत से इतने बडे पैमाने पर हो रही है तस्करी उन सभी का नाम डिटियल इकट्ठा करने पर टीम कार्य कर रही है ।
आप सभी पाठकवर्गो से अनुरोध है । कि खोज न्यूज टुडे का आनलाईन, फेसबुक पेज, पत्रिका तथा आनलाईन यूट्यूब टिवी चैनल देखते रहिए और ताजा अपडेट पढते रहिये । नीचे सारे डिटेल्स दिए गये है ।
पत्रिका :- Khoj News Today
आनलाईन :- www.khojnewstodayhindi.com
फेसबुक पेज :- Khoj News Today
आनलाईन टीवी :- Khojnews Today Online Tv