संयोजक यादव ने मात्र ३५ लाख मे बनाया साझेदारी बनका कार्यालय जो कि किसी मंत्री के आफिस से कम नही है ।

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

कपिलवस्तु / विजयनगर ,खोज न्यूज टुडे :-

जिले के विजयनगर गावपालिका वडा नंबर ७ उज्जरपुर स्थिति गौतम बुद्ध साझेदारी बन कार्यालय के संयोजक जानकी प्रसाद यादव ने ऐसा भवन बना दिया कि अन्दर प्रबेश करने के बाद किसी मंत्री के आफिस से कम नही ।

इस आफिस के भवन निर्माण के लागतके बरेमे जब खोज न्यूज टुडे की टीम संयोजक जानकी प्रसाद यादव से बात चित किया तो उन्हो ने बताया कि इस भवन के सामने एक गेट बनाया जा रहा है उस गेट की लागत दश लाख है ।

और छ कमरे का भवन है जिस मे १२×२४ का बरामदा है , ८ फुट की गैलरी है जिसकी लागत मात्र २० लाख है । और इसमे कुशन कारपेट कुर्सियां मेज सोफा सेट लगायत का लागत मात्र ५ लाख है ।

इतने कम लागत मे यादव ने ऐसा भवन निर्माण कर दिखाया है ,की देखने मे भवन तो छोटा लगता है । पर अन्दर प्रबेश करने के बाद वह भवन किसी मंत्री के आफिस से कम नही है ।

विजयनगर गावपालिका निवासी जानकी प्रसाद यादव ने एक गौतम बुद्ध साझेदारी बन ब्यवस्थापन समिति के संयोजक जैसे पद पर रहकर के , ओ बिकास की बात करते है ।

और उनके द्वारा अभी तक के किये गये कार्य को देखा जाये तो ओ क्षेत्रके बिकास किसानो का बिकास तथा स्थानीय लोगेके संवर्धन के तर्फ ही ईसारा करता है ।

जो काम सांसद,बिधायक, मेयर को करना चाहिये और कार्य योजना मे रखना चाहिये ।ओ कार्य यादव संयोजक के पद पर रह करके कर रहे है ।

उस क्षेत्र के कुछ मधेशे, थारू एवं पहाडी समुदाय के लोगो से बात चित किया गया तो लोगो ने बताया की जब यादव ने हम लोगो से जमीन खाली कराया तो हम सब यादव को गाली देते थे । पर हम लोगो ने यादव के काम को देखा तो बहुत खुशी हुयी । हमारे यहा सिचाई के लिए पानी का बहुत समस्या था और ओ समस्या अब दुर हो गया है ।

हमारी जमीन जो पानी बिना खेती करने योग्य नही था आज यादव का देन है की उसी जमीन मे हम सब साल के १२ महिने ही तरकारी की खेती कर सकते है । हम लोगो को ऐसे ही बिकास प्रेमी नेता की जरूरत है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्