विजयनगर / कपिलवस्तु : श्रावण १५
कपिलवस्तु जिले के विजयनगर गाउँपालिका के गौतम बुद्ध साझेदारी बन व्यवस्थापन समिति उज्ज्वलपुर ने शुरू किया प़ौधा बितरण कार्यक्रम । गौतमबुद्ध साझेदारी बन ने बृृहेस्पतिवार से विभिन्न जात के पौधो का वितरण किये जा रहे है ।
साझेदारी बन ने स्वयम पौधो को उत्पादन करके लागभग १ लाख ४० हजार पौधे निःशुल्क रुप मे वितरण कार्य शुुुरू किया गया है ।उक्त पौधे का विजयनगर गावपालिका तथा कृष्णनगर नगरपालिका के लोग का प्रत्यक्ष रुप मे साझेदारी बन से लाभान्वित होते है ।
सगवन , टिक लगायत विभिन्न जात के पौधो का वितरण कार्य शुरु कियेे जाने की जानकारी गौतमबुद्ध साझेदारी वन व्यवस्थापन समिति के अध्यक्ष जानकी प्रसाद यादव ने दिया । जिस तरह सहज रूप से साझेदारी ने लोगोको पौधे उपलब्ध कराये जाने को लेकर लाभान्चित लोगो ने खुशी जाहिर किये ।