सावन २ गते,
खोन्टुस/कपिलवस्तु ।
बैश्विक स्तर पर महामारी के रुप में फैल रहे कोविड-१९ के खतरे को ध्यान में रखते हुए कपिलवस्तु के हर पुलिस चौकी, ईलाका प्रहरी कार्यालय तथा जिल्ला प्रहरी कार्यालय ने सचेतना मूलक कार्यक्रम किया है ।
सचेतना मूलक रैली कार्यक्रम के दौरान प्रहरी चौकी रंगपुर ने रंगपुर से कणजहवा, रमवापुर, भैसहिया से होते हुए रैली निकाला था । रंगपुर पुलिस चौकी इन्चार्ज प्र.स.नि. श्याम कुमार चौधरी के संयोजन में निकली रैली में पुलिस कर्मी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, समाजसेवी तथा पत्रकार लगायत करीब ६० लोगों की मौजूदगी रही थी ।
देश में लाकडाउन अभी भी जारी है और कोरोना का खतरा अभी भी बरकरार है । खेती के मौसम को ध्यान में रखते हुए लाकडाउन में नर्मी बर्ते जाने की वजह से लोगों द्वारा कोरोना को लेकर लापरवाही बर्ते जाने का जिक्र भी चौकी इन्चार्ज चौधरी ने किया है ।
रैली के दौरान लोगों को मास्क पहनने, बेमतलब बाहर न घुमने, साबुन पानी से हाथ धोने, सेनिटाईजर प्रयोग करने, शोसल डिस्टैन्स बनाए रखने, भीडभाड वाली जगहो से दूर रहने, हेल्मेट पहनकर बाईक चलाने जैसी हिदायतें दिए जाने की जानकारी प्रहरी सहायक निरीक्षक ने दी है ।
इसी तरह प्रहरी चौकी तुल्सीपुर (गणेशपुर) ने भी चौकी इन्चार्ज उदयभान यादव के कमाण्ड में जनचेतना मुलक रैली निकाला है ।
अभी तक हमारे देश में कुल १७,३४४ लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, जिनमें ११,२४९ लोग कोरोना के खिलाफ जंग जीतकर घर वापस आ चुके हैं और ३९ लोगों की मौत हो चुकी है ।
बिश्व की बात करें तो कुल १,३३,३८,३६४ लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जिनमें ५,७९,३१९ लोगों की मौत हो चुकी है ।
कपिलवस्तु पुलिस ने पुरे जिले में निकाली चेतनामूलक रैली
प्रतिक्रिया दिनुहोस्