खोज न्यूज टुडे / कृृृष्णनगर:-
कपिलवस्तु जिलेके कृृृष्णनगर नगरपालिका वार्ड नंबर११ बसन्तपुर स्वास्थ्य चौकी मे पिछले ४ / ५ महिने से महिला स्वास्थ्यकर्मि ना होने से गर्भवती महिलाएं इधर उधर भटकने को मजबूर है ।
इस बिषय मे स्थानीय लोगो के सिकायेत पर जब खोज न्यूज टुडे की टीम बसन्तपुर स्वास्थ्य चौकी पहुचे तो वहा केवल एक नाबालिग लडका बैठा हुआ मिला । उस से जब पुछताछ किया गया तो पता चला कि ओ प्यून का भतिजा है । प्यून नागरिकता बनवाने हेतु चन्दौटा गये हुए है ।और दो स्टाफ खोप लगाने फिल्ड मे गये हुए है ।
इसी क्रममे स्वास्थ्य चौकी पर स्थानीय लोगो का भीड जमा हुआ स्थानीय लोगो से तथा वार्ड अध्यक्ष फग्गु मुराऊ से भी बात चित किया गया । तो स्थानीय तथा वार्ड अध्यक्ष ने बताया की यहा एक महिला स्वास्थ्ययकर्मी बेलबासे का तबादला होने के बाद कोई महिला स्वास्थ्ययकर्मी नही आयी है । और महिलाओ को समस्या का सामना करना पडता है । इसके बरे मे मेयर रजत प्रताप शाह से कयी बार सिकायत किया गया ,उनहोंने महिला स्वास्थ्य कर्मी भेजने का वादा किया पर ४/५ महिने से अभी तक महिला स्वास्थ्य कर्मि बिहिन है नगरपालिका के वार्ड नंबर११का स्वास्थ्य चौकी ।
इस के बारे मे जब मेयर रजत प्रताप शाह से खोज न्यूज टुडे की टीम ने फोन मार्फत बात करने की कोशिश की तो उनका मोबाइल सुईच आफ था । जब मिलकर भेट करने की टीम ने किशिश किया तो उनके करीबी लोगो ने बताया की ओ भारत (इंडिया) गये हुए है ।
मेयर शाह से बातचित ना होने पर टीम ने कृृृष्णनगर नगरपालिका के स्वास्थ्य संयोजक शंकर भट्टराई से जब बात चित किया गया तो संयोजक ने पहिले तो कहा की हमारे पास महिला जनशक्ति की कमी है फिर उन्हो ने खुद कबुल किया की वार्ड नं.५ पुरसोत्तमपुर स्वास्थ्य चौकी मे दो महिला अनामि है और मैने एक को पत्र दिया बसन्तपुर जानेके लिए पर ओ पत्र वापस करदी नही गयी और दवा कराने का विदा लेकर काठमांडौ चलीगयी ।
ये स्वास्थ्य संयोजक किस काम के जब यिनके कर्मचारी इनका कहना नही मानते है । फिर टीम ने स्वास्थ्य शाखा के कर्मचारियों के बारे मे पुछा गया तो उन्हो ने बताया की स्वास्थ्य शाखा मे एक महिला कर्मचारी गीता भट्ट है । उनके दरबन्दी के बारेमे पुछा गया तो शाखा संयोजक ने बताया की भट्ट की दरबारी शिवराज अस्पताल मे है ।
पर उसी महिला कर्मचारी भट्ट को स्वास्थ्य शाखा से बसन्तपुर स्वास्थ्य चौकी भेजनेकी बात पर संयोजक शंकर भट्टराई ने उस कर्मचारी को वहा नही भेज सकते पर टीम ने पुछा की शिवराज अस्पताल से यहा आ सकती है ।तो बसन्तपुर क्यो नही जा सकती है । पर स्वास्थ्य शाखा संयोजक शंकर भट्टराई नगरपालिका के ने भजने की बात तो बताये पर किसने रोका उसका ब्यक्ति का नाम बताने से इनकार कर दिये । स्वास्थ्य जैसी संस्था मे ऐसी दुरदशा कितने दुरभाग्यकी बात है । नगरपालिका के लिए पर सब से बडी बात तो ऐ है की मेयर शाह के आस्वासन देनेके बाद भी महिला कर्मचारी नही पहुची स्वास्थ्य चौकी और सेवा ग्राही महिलाये दरदर भटकने को मजबूर है । स्वास्थ्य जैसी समस्याओ पर तो मेयर शाह को प्रथम ग्राहिता देना चाहिये ।
क्योंकि सरकार चाहे स्थानीय हो या केन्द्री सब के कार्यक्रम मे स्वास्थ्य अग्रिम पंक्ति मे होता है ।पर यहा कुछ और देखने को मिला है । जनसमुदाय ने मिडिया मार्फत संबंधित निकाय का ध्यान आकर्षण कराया है । और मेयर शाह को भी याद दिलाया है कि अगर भुलगये हो कार्य ब्यस्तता के कारण तो जल्द से जल्द अनामि महिला कर्मचारी भेजकर गर्भवती महिलाओं के समस्या का समाधान कराये ।