खोज न्यूज टुडे / चन्द्रौटा / राजकुमार ठाकुर ,:- बैशाख २६ गते शुक्रबार
कपिलवस्तुको शिवराज नगरपालिका ने दुसरे चरण का राहत वितरण कार्यक्रम सम्पन्न किया । दुसरे चरण का वितरण होने के बाद भी शिवराज नगरपालिका के वडा नं. ६ मे राहत प्रक्रिया आसंतोष जनक एवं विभेदकारी ढङ्ग से बितरण करने की बात सामने आया है । नगरपालिका मे पहुंच होने वाले व्याक्ति ने ही मात्र राहत पाने की बात वडा नं.६ के वडा बासीयो ने दुख ब्यक्त किया है ।
इधर वडा नंम्वर ६ के वडा सदस्य बुधई कुर्मी के अनुसार गरिव विपन्न एवं दैनिक रुप मे ज्याला मजदुरी कर के खाने वाले सम्पुर्ण वडा बासीयो को राहत वितरण करने की बात बताये ।
फिर भी अपने नजदीकी एवं खाने की पहुच होने वाले ब्यक्तियो को राहत देने की बात स्थानीय लोगो ने बताया । वडा बासीयो की गुहार पर वहा का जायजा लेने पत्रकार की टीम पहुंची और जायजा लिया । टीम के वापस आने के बाद वडा के कुछ लोगो को धमकी देना ,गालीगलौज एवं पीटने की बात स्थानीय बिरमिल्ला मुनिहार ने बताया । जनता के वोट से जीते हुए निर्वाचित जनप्रतिनिधि को ये सब अभद्रतापूर्ण ब्यवहार बहुत निन्दनीय है । वडा मे पहिले चरण मे १२५ और दुुसरे चरण मे २६१ लोगो को मिलाकर जम्मा ३८६ लोगों को राहत बितरण किये गये ।
और वडा मे बाकीं के राहत सामाग्री ना होने की बात बताते हुये , राहत ना पाने वाले एवं राहत से बन्चित होने वाले लोगो को अब कुछ ही दिन मे अन्य संघ सस्थाओ से पहल करके राहत वितरण करने की बात वडा नम्वर ६ केे वडा सचिव राम प्रसाद चौधरी ने बताया । वडा मे २३ लोग अभी भी राहत पाने से बन्चित होने की बात स्थानीये जनता ने बताया ।