असाढ ३१ गते,
उमेश बि.क./नवलपरासी ।
नवलपरासी के सरावल गांवपालिका के कई मुहल्ले में बिद्युत ट्रान्सफार्मर जडान किया गया है ।
बुधवार को सरावल गांवपालिका वार्ड नं. ६ कुर्थावल, बड्सार और वार्ड नं. ४ बड्की बडसार में १०० किलाेवाट क्षमता वाले बिद्युत ट्रान्सफार्मर का जडान करके उद्घाटन किया गया है ।
सरावल गांवपालिका के सहयोग में गाउँपालिका अध्यक्ष राधेश्याम चाैधरी ने बिद्युत ट्रान्सफार्मर का उद्घाटन करके लाइन का शुभारम्भ किया है ।
क्षेत्र में लाइन न होने की वजह से स्थानीय लोगों को अंधेरे में जीवन बिताना पड रहा था । बिद्युत से बञ्चित रहे लोगों की समस्या को ध्यान में रखते हुए गांवपालिका अध्यक्ष चाैधरी ने ले बिद्युत ट्रान्सफार्मर जडान कराकर गांव को जगमगा दिया है ।
गांव में लाइन जडान होने की वजह से स्थानीय लोगों ने खुशि ब्यक्त किया है । जनअपेक्षा अनुसार सरावल गांवपालिका द्वारा कार्य किए जाने की बात कहते हुए लोगों ने आनेवाले दिनो में भी उपलब्धि मुलक कार्य करने का सुझाव दिया है । साथ ही इस कार्य के लिए लोगों ने गांवपालिका अध्यक्ष के साथ साथ सम्बन्धित सभी लोगों को धन्यवाद दिया है ।
अध्यक्ष ने बल्ब जलाकर किया लाईन का उद्घाटन
प्रतिक्रिया दिनुहोस्