कपिलवस्तु जिला लक डाउन

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय
मनोज कुमार ओझा , कपिलवस्तु

कपिलवस्तु, चैत्र १० गते

जिला प्रशासन कार्यालय ने रात १२ बजे से कपिलवस्तु जिला लक डाउन करने का निर्णय किया गया है  । जिला प्रशासन कार्यालय तौलिहवा मे बैठे गये बैठक मे प्रमुख जिला अधिकारी एवं सुरक्षा निकाय के प्रमुखो सहित स्थानीय नगरपालिका तथा  गांव पालिकाओ के प्रमुखो के वैठक ने जिले को पूर्ण रुप मे लक डाउन करने का निर्णय किया गया है । दुसरा सूचना जारी ना होने तक दाङ्ग, अर्घाखांची एवं रुपन्देही जिला से जुडे हुये सभी नाकाओ को वन्द किया जायेगा ।

भारत से सटे सीमा कृष्णनगर, मर्यादपुर, रंगपर, चाकरचौडा, भिल्मी लगायत के ८ ओ  नाकाओ को पूर्ण रुप मे वन्द किया गया है । मालवाहक गाडी बाहेक सभी निजि तथा सार्वजनिक , सवारी साधनो के प्रवेश मे पूर्ण रुप मे रोक लगाया गया है ।

मालवाहक गाडी के चालक एवं सहचालक को सीमा नाका मे अनिवार्य रुप मे स्वास्थ्य परीक्षण करके ही जिला प्रवेश किये जाने की जानकारी जिला प्रशासन कार्यालय ने दिया । सीमा क्षेत्र मे स्थापना किये गये हेल्थ डेक्सो मे नेपाली सेना , स्वास्थ्यकर्मीयो को स्वास्थ्य परीक्षण के लिए रक्खा गया है। सीमा नाका से होने वाले घुसपैठ नियन्त्रण के लिए शशस्त्र पुलिस को  जिम्मेदारी देने की बात प्रमुख जिला अधिकारी दिर्घनारायण पौडेल ने बताया  ।

अनिवार्य रुप मे क्वारेन्टाइन कक्ष एवं सम्भव होने तक आईसुलेसन वार्ड का निर्माण करने के लिए प्रमुख जिला अधिकारी पौडेल ने स्थानीय तह के प्रमुखो को आग्रह किये है । प्रत्येक पालिका ने

अपने वडा कार्यालय मार्फत वडा भितर भारत तथा विदेश से आए हुए व्यक्तियो का रिकॉर्ड तैयार करके प्रारम्भिक चेकजांच करके अनिवार्य रुप मे कवारेन्टाईन मे राखने के लिए स्थानीय तहो से आग्रह किये है , प्रमुख जिला अधिकारी पौडेल ने कहा, “अति आवश्यक सेवा के दुकानों बाहेक रेष्टुरेन्ट, उद्योग धन्धा, कल कारखाना अनिवार्य रुप मे वन्द करके सभी सर्वसाधारणो को घर घर मे ही स्वक्वारेन्टाईन के अवस्था मे वैठने का आग्रह किये है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्