असाढ ३० गते,
उमेश बि.क./नवलपरासी ।
पाँच दिन से लगातार भारी बारिस होने की वजह से नवलपरासी के कई जगह जलमग्न हो चुके हैं ।
सरावल गांवपालिका वार्ड नं. ६, ७ व पाल्हीनन्दन गांवपालिका–१ शंकरपुर सहित आसपास के इलाके बर्षात की वजह से जलमग्न हैं । वर्षात के पानी का कोई निकास न होने की वजह से पुरे का पुरा ईलाका ही डुबान का शिकार हो चुका है ।
पाँच दिनो के बारिस से डुबान में पडे ईलाके के लोगों का दैनिक जीवन काफी प्रभावित हुआ है । पानी का सहज निकास नहोने की वजह से घर तथा दुकानें डूब चुकी हैं । सडकें पानी में डूबने की वजह से लोगों को आने-जाने में भी कठिनाई हो रही है ।
डुबान के कारण सरावल गांवपालिका ६ खडाैना, मधवलिया, नाैडिहवा के ३० तथा पाल्हिनन्दन गांवपालिका १ शंकरपुर में करिब १५ घरो में पानी घुसा हुआ है । घर के भीतर पानी आजाने की वजह से खाद्यान्न तथा कपडा भीज चुका है । पानी का धारा बर्साती पानी में डूब जाने के कारण पीने का पानी भी दुषित हो चुका है । गन्दे पानी की वजह से अब लोगों का बदन खुजलाने की बात एक स्थानीय ने बतायी है ।
झरही और धनेवा नदी के पानी को निकास नहीं मिलने की वजह पानी गांव में घुस गया, जिससे पुरे का पुरा क्षेत्र बाढग्रस्त हो चुका है । ईलाका डुबान में होने की वजह से बजार की समस्या के साथ साथ बीमार तथा प्रसुती महिला को नांव से बाहर ले जाने की अवस्था होने की बात नाैडिहवा निवासी तुफानि चाैधरी ने बतायी है ।
जनप्रतिनिधियों द्वारा दीर्घकालीन समाधान का उपाय नअपनाने के कारण स्थानीय लोगों को हमेशा बाढ़ के भय में जीने की बिवशता होने की बात स्थानीय दिपक क्षेत्री ने कही है । गांव तथा रास्ते पर पानी घुटने से उपर पहुंचने की वजह से स्थानीय समस्या में हैं । खेत जलाशय में तब्दील हो जाने की वजह से हजारो बिगहा खेत में धान का फसल खतम होने की बात लक्ष्मीकान्त चाैधरी ने कही है । बाढ का सबसे ज्यादा असर खाद्यान्न तथा फसल में हुआ है ।
घर के भीतर पानी होने की वजह से अन्न और चौपायों को बचाना मुश्किल होने का दुखड़ा सरावल ६ की सिन्धुलि कुर्मी ने सुनायी है । उसीतरह मैनुद्दीन चुरिहार ने, वार्ड अध्यक्ष से समस्या बताने पर मैं क्या कर सकता हूँ ? का जवाब मिलने की बात कही है ।
पानी के वजह से शांप तथा कीड़ो को बढ़ने तथा दो लोगों को शर्पदंश का शिकार होने की बात स्थानीय लोगों ने बतायी है । बर्सात की वजह से पानी का बहाव लगातार बढ़ते जाने के कारण आसपास के गांववाले भी त्रसित दिखाई दे रहे हैं ।
पश्चिम नवलपरासी के प्रतापपुर, सरावल, पाल्हिनन्दन और सुस्ता गांवपालिका के लोग हमेशा बाढ़़ और प्राकृतिक विपद् के जोखिम में रहते हैं । ईलाके के कुछ बस्ती डूबान में होने के बावजूद भी धनजन की क्षति न होने की बात स्थानीय लोगों ने बतायी है ।
बाढ़ग्रस्त ईलाकों का जायजा लेने के लिए सरावल गांवपालिका अध्यक्ष राधेश्याम चाैधरी, उपाध्यक्ष उत्तमा राय, प्रमुख प्रशासकीय अधिकृत बुद्ध प्रकास पाैडेल, जिला समन्वय समिति सदस्य आशा चाैधरी, नेपाल रेडक्रस साेसाईटी बालपुरीशाखा अध्यक्ष प्रदिप अग्रहरी, नेपाली काङ्ग्रेस सभापति बिनाेद पाण्डेय, वार्ड नं. ४ सभापति जन्मेजय यादव, महिला सन्जाल अध्यक्ष मिना चाैधरी, खेलकुद संस्था अध्यक्ष महेन्द्र चाैधरी लगायत की टीम मौके पर पहुची थी । टीम ने हालात को देखते हुए समस्या समाधान के लिए पहल करने तथा केन्द्रीय स्तर समस्या समाधान कराने की प्रतिबद्धता ब्यक्त की है ।
बाढ़ की वजह से कष्टकर हुआ जनजिवन
प्रतिक्रिया दिनुहोस्