खोज न्यूज़ टुडे / काठमांडू
काठमाडू जिला अदालत ने मोडल खुशबु ओली काे दाे वर्ष कैद की सजा सुनाई है । लेनदेन सम्बन्धी विवाद में दायर मुद्दा के सुनवाई के बाद न्यायाधीश श्रीकृष्ण भट्टराई के इजलास ने उन्हे दोषी मानते हुए दाे साल की सजा सुनाई है ।
दाे वर्ष पहले सप्तरी के राजविराज–८ के गोपाल कटुवाल के साथ खुश्बु ने घरजमीन खरीद के नाम पर ३६ लाख उधार रुपया लिया था । उधार लिए हुए रकम की वापसी के क्रम में खुश्बू ने ३६ लाख रुपया का चेक दिया जाे चेक कुमारी बैङ्क न्यूरोड शाखा में ‘बाउन्स’ हाे गया था ।
खाता में रकम नहीं हाेने की जानकारी कटुवाल ने खुश्बु काे दी जिस पर खुश्बु ने कुछ दिन के बाद रकम जमा करने की बात कही पर बाद में भी बैंक में रकम जमा नही किया गया । तीन बार ऐसा हाेने पर कटुवाल ने कानून का सहारा लिया ।
गत वर्ष काठमाडौँ जिला अदालत में खुशुबु के विरुद्ध चेक अनादर का मुद्दा दायर किया गया था। गत जेठ में अदालत ने खुशबु काे ३ महीना कैद और ३ हजार रुपया जुरमाने के अतिरिक्त चेक काटने की तिथि से साँवा, ब्याजसमेत देने का फैसला किया था।
अदालत का फैसला कार्यान्वयन नही हाेने के बाद कटुवाल फिर न्याय के लिए अदालत पहुँचे । जहाँ अदालत ने खुशबु काे दाे साल की सजा सुनाई है ।