१६ नवम्बर (पुस १ गते)
अनेक पाण्डेय/कपिलबस्तु ।
जिले के शिवराज नगरपालिका स्थित चन्द्रौटा बजार में एक ट्रक में अचानक आग लग जाने से लाखो की क्षति हुयी है ।
शनिवार को राजश्व अनुसन्धान विभाग चन्द्रौटा चेक पोष्ट के करिब राजमार्ग पर एक ट्रक में अचानक आग लग गयी, जिससे ट्रक में लदी हुयी सभी बैट्रियां जलकर नष्ट हो गयी है । ना ६ ख ५८१२ नम्बर का ट्रक डडेलधुरा से हेटौडा जा रहा था । ट्रक में एनसेल टावर की ४८ बडी तथा २४ छोटी बैट्रियां लोड थी । लोगों का मानना है कि बैट्रियों के शार्ट होने से ट्रक में आग लगी है ।
ट्रक में लगी आग पर काबू पाने के लिए नेपाल पुलिस और सशस्त्र पुलिस लगातार कडी मसक्कत करते रहे पर कृष्णनगर नगरपालिका से गयी दमकल के पहुचने के बाद ही आग पर काबू पाया गया । आग से गाडी में लोड सभी बैट्रियां जलकर नष्ट हो जाने तथा गाडी में बाह्य क्षति होने की जानकारी पुलिस श्रोत ने दी है ।