क्षेत्रीय सभापति के लिए पाठक को मिल रहा भरपुर समर्थन

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राजनिति

असोज ९ गते,
कपिलबस्तु ।
नेपाली कांग्रेस के १४वें महाधिवेशन में युवा नेता परमेश्वर पाठक ने मायादेवी गांवपालिका के क्षेत्रीय सभापति पद पर अपना उम्मेदवारी घोषणा किया है । नेपाली कांग्रेस के समाजवादी बिचारधारा को सिद्धान्त मानकर वर्तमान जिला सदस्य परमेश्वर पाठक बीते एक दशक से देश एवं जनता का सेवा करते आ रहे हैं । नेपाली काँग्रेस के युवा नेता परमेश्वर पाठक की मानें तो उन्हे इस महाधिवेशन में पूर्ण रुप से पार्टी, नेता एवं कार्यकर्ताओं का साथ तथा समर्थन मिल रहा है ।
लोगों की मानें तो पाठक क्षेत्रीय सभापति पद के प्रबल दावेदार हैं । इनका सामना वलिउद्दीन मुसलमान के साथ है जो प्रथम स्थानीय निर्वाचन में अध्यक्ष पद के निकटतम प्रतिद्वन्दी थे । अपने पार्टी के बारे में बताते हुए पाठक ने कहा कि,“ नेपाली कांग्रेस एक ऐसी गणतान्त्रिक पार्टी है जो नेपाल में २००७ साल से नेतृत्व करते आ रही है । जहानियाँ राणा शासन के अन्त्य में इस पार्टी का योगदान अविस्मरणीय रहा है । नेपाली कांग्रेस के शासनकाल में ही नेपाली जनता के मर्म को ध्यान में रखते हुए २०७२ साल असोज ३ गते के दिन नेपाल का संबिधान नेपाली जनताको मिला था ।”
राजनीति में रुची रखनेवाले कुछ जानकारो का मानना है कि, कपिलबस्तु जिले के मायादेवी गावपालिका में स्थानीय तह की तुलना में अधिक संघर्षपूर्ण प्रतिस्पर्धा होगी । बीते स्थानीय निर्वाचन में गावपालिका के कुल ८ वार्डो में से ३ वार्डों पर नेपाली कांग्रेस ने जीत हासिल किया है ।
इसी माह के १२ गते को मायादेवी गावपालिका में स्थित पकडी में बुथ रखे जाने की जानकारी मिली है । नेपाली कांग्रेस के १४वें महाधिवेशन में क्षेत्रीय सभापति पद के लिए कुल करिब २४८ मत हैं, जिसमें जित के लिए पाठक को कम से कम १२५ मतों पर अपना आधिपत्य जताना होगा । हालांकि युवा नेता पाठक ने २०० मत से अधिक मिलने का दावा किया है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्