खोज न्यूज टुडे /नारायण गिरी (सल्यान)
माघ २९ सल्यान मे नेपाली सेना की गाडी का दुर्घटना हो गया है । कपुरकोट से बुटवल जा रही गाडी लु १ ग १२३ कपुरकोट के सबुज गण की गाडी कपुरकोट–३ चोरखोला मे दुर्घटना हुआ है । दुर्घटना मे जमदार यादव प्रसाद धरेल की मृत्यु होने की जानकारी सल्यान के सहायक प्रमुख जिल्ला अधिकारी नारायण लामिछाने ने दिया ।
उन के अनुसार मेजर ईश्वर सिलवाल, जवान रोशन हिटन र हवल्दार जय प्रकाश बोहरा लगायत ६ लोगों के घायल होने की बात बताई ।घायलो मे दो जवानों की अवस्था गम्भीर है । घायलो के उद्धार के लिए नेपाली सेना के एयरबेस क्याम्पस सुर्खेत से हेलिकप्टर मगवाने की बात लामिछाने ने बताया ।
घायलो को उद्धार करके राप्ती प्रादेशिक अस्पताल तुलसीपुर मे लैजाने की बात बताये। गाडी सडक से ५०० सौ मीटर नीचे गिरा था,उस वक्त गाडी मे ७ जवान मौजुद थे ।