३ सुरक्षा कर्मी सहित कृष्णनगर में मिले ८ कोरोना संक्रमित

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार

रुपन्देही में ४ और १० बर्षीय बच्ची भी कोरोना के चपेट में
बैशाख ३१ गते,
खोन्टुस/कपिलबस्तु ।

जिले के कृष्णनगर नगरपालिका के १६ लोगों के पीसीआर परीक्षण में ८ लोग कोरोना पाजीटिव होने की जानकारी स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय ने दी है । कृष्णनगर नगरपालिका में मिले ८ कोरोना संक्रमितो में ३ नेपाल पुलिस तथा ५ कृष्णनगर क्वारेन्टाइन के लोग होने की जानकारी प्रमुख जिला अधिकारी दीर्घ नारायण पौडेल ने दी है । कोरोना संक्रमित सुरक्षा कर्मी में एक सशस्त्र पुलिस के सई, एक नेपाल पुलिस के सई और एक राष्ट्रिय अनुसन्धान बिभाग के असई होने की जानकारी जिला प्रशासन कार्यालय से मिली है । शाम ८ बजे के करिब स्वास्थ्य तथा जनसंख्या मन्त्रालय ने प्रेस बिज्ञप्ति जारी करते हुए २४ नए कोरोना संक्रमितो को बढने की जानकारी दी है ।
कपिलबस्तु जिले के कृष्णनगर नगरपालिका तथा बिजयनगर गावपालिका से ५०÷५० लोगों का स्वाब परीक्षण के लिए भेजा गया था । जिसमें बिजयनगर गावपालिका से भेजे गए ५० तथा कृष्णनगर नगरपालिका से भेजे गए ५० में १६ स्वाब का परीक्षण किया गया है । जिसमें बिजयनगर के सभी लोग निगेटिव तथा कृष्णनगर में ८ लोग कोरोना पाजीटिव होने की जानकारी मिली है । हालांकि अभी कृष्णनगर के ३४ स्वाब का रिपोर्ट आना बाकी है ।
कपिलबस्तु के कृष्णनगर नगरपालिका में महेन्द्र मा.बि. में क्वारेन्टाइन बनाया गया था । जिसमें २२ बर्षीय १, २९ बर्षीय १, ३२ बर्षीय १, ४० बर्षीय ३ तथा ४२ बर्षीय २ लोग कोरोना पाजीटिव मिले हैं । इनके साथ ही रुपन्देही जिले से ९ पुरुष तथा ४ और १० बर्षीय बच्ची सहित ३ महिला मिलाकर कुल १२ लोग कोरोना पाजीटिव मिले हैं । पर्सा जिले से २ पुरुष १ महिला और नवलपरासी जिले से १ पुरुष भी कोरोना पाजीटिव होने की जानकारी बिज्ञप्ति मार्फत् दी गयी है ।
शाम को मिले नए आकडे के अनुसार २४ कोरोना संक्रमित बढे हैं । जिन्हे मिलाकर नेपाल में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या २४३ पहुच गयी है । जिनमें ३५ लोगों का सफल ईलाज हो चुका है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्