रिपोर्टिंग मे खटे हुये सभी पत्रकारों के स्वास्थ्य परीक्षण की जोर दार माग : नेपाल पत्रकार महासंघ

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय
काठमांडू  :-
बैशाख ३० / २०७७ मंगलवार
नेपाल पत्रकार महासंघ ने ‘विषम परिस्थिति मे अपने पेशागत धर्म निर्वाह के क्रम मे संवेदनशील होकर पूर्वसतर्कता के सम्पूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा के उपाय अवलम्बन करने के लिए सभी पत्रकारो मे अपिल’ किया है ।
। स्वास्थ्य परीक्षण के क्रम मे दो पत्रकारो मे संक्रमण दिखने की जानकारी आने के बाद  महासंघ ने फिर  पत्रकारों से ऐसा आग्रह किया है  ।

महासंघ ने कोरोना सक्रमण से अति प्रभावित जिले के फिल्ड मे समाचार संकलन के लिए खटेहुये पत्रकारों के लिए तत्काल पीसीआर प्रविधि से स्वास्थ्य परीक्षण करने का व्यवस्था मिलाने के साथ साथ आवश्यक सुरक्षा सामग्री का भी ब्यवस्था करने के लिए सरकार से आग्रह किया है ।

‘कोरोना भाइरस (कोभिड १९) के उच्च जोखिम के बीच अग्रभाग मे रह करके नागरिकों को सुसूचित एव सचेत कराने का गहन जिम्मेदारी वहन कर रहे सञ्चार क्षेत्र भी इस समय कोरोना वाइरस से प्रभावित होने की  खवर से नेपाल पत्रकार महासंघ अत्यन्त दुःखी एवं चिन्तित  हुआ है , महासंघ के महासचिव रमेश बिष्ट द्ववरा जारी किये गये बिज्ञप्ती मे उल्लेख है ।

‘आज सार्वजनिक किये गये परीक्षण के रिपोर्ट मे ५७ लोग कोरोना वाइरस संक्रमित दिखे है । जिस मे  दो  पत्रकार भी संक्रमित हुये है । और कुछ पत्रकारों का स्वास्थ्य परीक्षण हो रहा है, बिज्ञपति मे उल्लेख है ।

कहा गया है ,कि इस संबेदनशील स्थिति मे सिमित, स्रोत साधन एवं अनेक कठिनाइयों के बाबजुद कार्यस्थल मे दिन रात घुमकरके पेशागत धर्म निर्वाह कर रहे पत्रकारों को और जादा गम्भीर एवं सचेत होना बहुत जरूरी है ।

। महासंघ इस विषम परिस्थिति मे अपने पेशागत धर्म निर्वाह के क्रम मे संवेदनशील होकर पूर्वसतर्कता के सम्पूर्ण स्वास्थ्य सुरक्षा के उपायो को अविलम्बन करने का सभी  पत्रकारों से अपील किये ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्