सशस्त्र पुलिस बल की चौकी कालापानी क्षेत्र में स्थापित की जाएगी

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय
नेपाली सेना का एक हेलीकॉप्टर बुधवार को काठमांडू से कालापानी के पास दारचुला के छांगरू इलाके में सशस्त्र पुलिस बल रखने के लिए उड़ान भरेगा ।

मंत्रालय ने पहले ही गृह मंत्री राम बहादुर थापा के निर्देशन में सैन्य उड्डयन निदेशालय को कार्य पूरा करने के लिए लिखा है ।

गृह मंत्रालय के सचिव महेश्वर न्योपाने ने बुधवार को कहा कि सेना के हेलीकॉप्टर द्वारा सशस्त्र दल को छाँगरु पहुँचाने की की तैयारी की जा रही है ।

वर्तमान में एक पुलिस निरीक्षक की कमान में 25 सशस्त्र पुलिस होगी । वे सीमा सुरक्षा के साथ-साथ अपराध नियंत्रण में भी भूमिका निभाएंगे । कालापानी से 10 किमी की दूरी पर सशस्त्र पुलिस बल की एक चौकी स्थापित की जा रही है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्