कपिलवस्तु / विजयनगर
खोज न्यूज टुडे :-
कपिलवस्तु जिले के विजयनगर गाँवपालिका वडा नंबर ७ छौमौली परसोहिया गाँव का एक ब्यक्ति पड़ोसी देश भारत मे रोजगार के सिलसिले मे गया था । और जब कोरोना का कहर जब शुुरू हुआ तो वह ब्यक्ति भारत से वापस आ गया गाँव मे उस को गाँव आए लगभग २० /२१ दिन बित गये थे ।
उसके बाद आज बृहस्पतिवार साम को लगभग ५/६ बजे के समय मे अचानक उस ब्यक्ति मेे कोरोना वायरस का कुछ लक्षण दिखाई दिया । उसके बाद उसे चेक करने के लिए गणेशपुर कोरनटाईन मे लाया गया ।
और चेक जाच करने के बाद उसे कोरोना परीक्षण के लिए बुटवल रिफर कर दिया गया है । तथा उस के साथ कुछ लोग तास खेले है ।तथा संपर्क मे रहे है । उन लोगो को भी कोरनटाईन मे लाने के लिए । ब्यवस्था किये जाने की जानकारी वडाअध्यक्ष दिनेश कुमार चौधरी तथा गणेशपुर थाना के इन्सपेक्टर मधु नेपाल ने दिया ।