लकडाउन मे हो रही गुटखा, सिगरेट, सुपारी एवं दारू की भारी मात्रा मे तस्करी

राष्ट्रीय

कपिलवस्तु /  कृष्णानगर :-

जिले के कृष्णनगर क्षेत्र मे गुटखा, सुपारी, सिगरेट एवं दारू की भारी पैमानों पर हो रही है तस्करी । कृष्णानगर क्षेत्र मे कुछ लोग फल फुल , तरकारी, राशन खाद्दान्न लगायत के सामान ढुवानी के लिए पास बना कर उस का दुरुपयोग कर रहे है ।

खाद्यान्न के नाम पर चाऊचाऊ के डिब्बे मे सिगरेट , भोला, शुद्धप्लस, गुटखा ,दारू ,और सुपारी छिपा कर गाडीयों मे कृष्णानगर बजार तक पहुंचने का कार्य करते है । और तो और कुछ गुटखा ऐसे भी मिले है जिनमें राजश्व का स्टीकर भी नही लगा था । और तस्कर ये गुटखा, सिगरेट, सुपारी ,और दारू आसानी से भारत के बजार बढनी लगायत के क्षेत्र मे लकडाउन का फायदा उठाकर पहुचाते है । इस गुटखा को डीलर और फ्रैक्ट्री वाले ही मिलकर काला बजारी करते है ।

देखीये भारतीये अखबारों मे बार बार छपती तस्करी होने की खबरे

२२०रु प्रति पैकेट बिकने वाला गुटखा आज के दौर मे कालाबजारी करके इसे ३००/३४० रू मे बेचा जाता है । ओ भी चोरी चोरी से पर तस्करो को ये गुटखा सुपारी, सिगरेट दारू भारी पैमानो मे डीलर के लोग काला बजारी के जरिये चोरी चोरी बेच रहे है । भारतीये पत्रिकाओं मे ये सुपारी ,सिगरेट, गुटखा, दारू के न्यूज बार बार प्रकाशित किये जारहे है ।

देखीये भारतीये अखबारों मे छपी तस्करी होने की खबर

कई बार शीमा क्षेत्रों मे पकडे भी गये है । पर प्राप्त सुत्रो को के मुताबिक सेमरा मील के पीछे से , झण्डे नगर और लक्ष्मी नगर के रास्तों से ६८नंबर पीलर के क्षेत्रो से इस समय भारी पैमानो पर तस्करी हो रही ही है । तस्कर गुटखा को भारत मे ४००/४५०रू प्रति पैकेट सिगरेट १५० रू प्रति पैकेट दारू भी ब्राण्ड देख कर और सुपारी ७००/८०० रू प्रति किलो के भाव से बेचने का सुचना प्राप्त हुआ है । इस तस्करी मे शस्सत्र पुलिस की जगह जगह आस्थाई कैंप होने के बाद भी ये तस्करी कैसे हो रही है । शस्सत्र पुलिस के उपर लोग मिलीभगत का आरोप लगा रहे है , लोग क्योकि मेन रोड पर ही नेपाल मे चार चेक प्वाइंट है । फिर भी इन के गिरफ्त मे सामान नही आता है । इस से शस्सत्र पुलिसकर्मियों और जनपद पुलिसकर्मियों की मिलीभगत होने का जनता ने कहा की हम सबको लकडाउन के नाम पर घर से निकलने नही दिया जाता है । और प्रशासन खुद तस्करी करवाती है । अगर नही करवाती है मिलीभगत नही है तो चार चार चेक प्वाइंट होने के बाद भी भारतीये एस.एस. बी .और कस्टम ने कैसे पकड़ लिया । यही सब खुद मिलीभगत का शुभसंदेश देता है ।

 

उपर तस्बीर मे  देखीये ऐसे ढुवानी का पास लेकर आते है गुटखा, सिगरेट और शराब

पर शस्सत्र पुलिस के एव जनपद पुलिस के अधिकारी से बात चित के दौरान उन्होंने कहा कि तस्कर लकडाउन और खुला सीमाना का फायदा उठाते है । रात के समय मे ये तस्कर चोरी के रास्ते से जाते होगे । हम सब जहा तक देख ते है । ऐसा नही होने देते है । पर सवाल तो यहा खडा होता है ।

कि हर मोड पर जनपद पुलिस और शस्सत्र पुलिस के होने के बाबजुद बार्डर तक सामान पहुचता कैसे है । और नेपाली प्रशासन पकडने मे नाकाम रहती है । और भारत मे पकडे जाते है । ये सब संका उपसंका पैदा करदेने वाली बात है । इस पर संवन्धित सभी अधिकारियों को बिशेष ध्यान देना चाहिए ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्