धरहरा पर चढ कर एफिल टावर याद आ गया : प्रधानमंत्री ओली

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय साहित्य

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए, प्रधान मंत्री ने कहा, “मुझे एफिल टॉवर की याद आ गई । जब आप एफिल के शीर्ष पर पहुंचते हैं, तो तेज हवा चलती है। धरहरा पर चढकर ऐसा ही लग रहा था । ‘
उन्होंने कहा कि धरहरा के शीर्ष पर एक अनोखी हवा बह रही थी और वहां से काठमांडू का दृश्य भी लुभावना था। यह कहते हुए कि धरहरा अतीत से लंबा है, ओली ने कहा कि यह नेपाली भावना से जुड़ा है ।

“लोगों की भावनाएं धरहरा में हैं। जब धरहरा गिरता है, तो हमें ऐसा लगता है कि हम ढह गए हैं।  ओली ने कहा,धरहरा बनने  पर मुझे गर्व महसूस हो रहा है। हमने इसे ऐसा बनाया है कि पूरा इतिहास और गौरव झलकता है और आज की आधुनिकता भी झलकती है।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्