कपिलबस्तु के शिवनगर से ५ SMG, १३ मैगजीन और ३९० गोली बरामद

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

सागर थापा (खोज न्यूज टुडे संवाददाता)/दाङ ।

नेत्रविक्रम चन्द ‘विप्लव’ समूह के नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता ने लुका छिपा कर राक्खे हुये बडे परिणाम मे अत्याधुनिक हतियार बरामद किये गये है । जिला प्रहरी कार्यालय दाङ ने गढवा गाउँपालिका और शिवनगर के सीमा क्षेत्र के खाली तबेले मे लुका छिपा कर  राक्खे हुये अवस्था मे पाँच थान अत्याधुनिक सर्ट मेसिन गन (एसएमजी), और उसी मे  प्रयोग होने वाली १३ पीस म्यागजिन तथा उक्त राइफल ममे ही प्रयोग किये जाने वाली  ३९० पीस गोली बरामद किये गये है ।

पुलिस द्वारा जारी किया गया पत्र

प्रदेश पुलिस कार्यालय दाङ के विशेष सूचना के आधार मे प्रदेश ५ पुलिस कार्यालय, जिला पुलिस कार्यालय दाङ तथा ईलाका पुलिस कार्यालय गढवा के  संयुक्त गस्ती टीम ने शुक्रबार साम को करिब ६ बजे के समय मे शिवनगर-१ मे रहे खाली तबेले से लाल रंग के  सुटकेश मे रक्खा हुआ उक्त हथियार बरामद किये जाने की जानकारी जिला पुलिस कार्यालय दाङ पुलिस के एस. पी. जनक भट्टराई ने शनिबार को पत्रकार सम्मेलन करके  दिया ।

विप्लव समूह ने दाङ और  कपिलवस्तु के सीमा से होकर ही हथियार स्थानान्तरण होने का  सूचना के आधार पर  कार्तिक २६ गते से  निरन्तर निगरानी तथा खोज तलास के बाद हथियार बरामद होने की बात पुलिस ने बताई ।

बरामद किया गया हतियार कहा और किस  प्रयोजन के लिए ले जा रहेथे इस का कुछ पता नही है । पर यकिन किया जा रहा है की विप्लव समूह के द्वारा ही ये हथियार रक्खा गया ये प्रारम्भिक अनुसन्धान से खुलासा होने की बात  पुलिस के एस.पी. भट्टराई ने बताया ।

उपनिर्वाचन के पूर्वसन्ध्या मे  इतनी बडी पैमाना मे अत्याधुनिक हथियार बरामद होना , सुरक्षा संबेदनशीलता को चुनौती देने के बराबर है । इस अवस्था मे सतर्क रहने की  थप जिम्मेदारी बढाने की अवश्यकता दिख रहा है । बरामद किये गये हथियार माओबादी युद्धकालीन समय मे इस हथियार का प्रयोग किये जाने की असंका किया जा रहा है , पर यकीन ना होने की बात पुलिस ने बताई । घटना के बारे मे  सुक्ष्म ढंग से  अनुसन्धान शुरु होने की जानकारी पुलिस के एसपी भटराई ने दिया ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्