कृष्णनगर / कपिलवस्तु :-
जिले के कृृृष्णनगर भंसार नाका को खुलने को लेकर अनेक नेपाली एंव भारतीये पत्रपत्रिका मे बहुत से न्यूज वायरल हुये । पर लोगोने केवल न्यूज का हेडिंग पढकर ही सीमा नाका खुलने का ब्यापक हवा छोड दिया ।
लेकिन एसा कुछ नही है, बिते कुछ दिनो से कृृृष्णनगर नाका खुलने की बात जनसमुदाय मे फैलगया और कृृृष्णनगर से प्रकाशित होने के कारण खोज न्यूज़ टुडे के आफिस मे दिन के सौ से अधिक फोन आना शुरू होगया ।
इस समस्या को देखते हुए खोज न्यूज टुडे की टीम ने नेपाल टेलिविजन के केन्द्रीय कार्यालय सिंहदरवार काठमांडो के बरिष्ट संचारकर्मी तथा खोज न्यूज टुडे के काठमांडू के बरिष्ट पत्रकार आलोक कुमार तिवारी से बात चित करने के दौरान उन्होंने बताया की नेपाल भारत सीमा मे भारतीये सवारी गाडियों के आवागमन हेतु कोई औपचारिक जानकारी ना होनेकी बात बताये ।
तथा इसी क्रम मे कपिलवस्तु जिलेके मेन भंसार नाका के रूप मे चर्चित कृृृष्णनगर भंसार के प्रमुख भंसार अधकृत जनार्दन पौडेल से बातचित किया गया तो उहोने बताया की भारतीये मालवाहक बाहनो का नेपाल प्रबेश एवं पैदल आने जाने हेतु नेपाली तथा भारतीये नागरिकों को औपचारिक सुबिधा होनेकी बात बताये ।
तथा भारतीये सवारी गाडियों के बारेमे या नेपाली गाडी का भारतीये ऐम्बेसी के इजाजत पत्रके विना आनेे जााने हेतु कोई औपचारिक जानकारी ना होने की बात भंसार चीफ जनार्दन पौडेल ने बताया ।