बैशाख १२ गते,
काठमाण्डौ ।
मन्त्री परिषद के सिफारिस में राष्ट्रपति विद्यादेवी भण्डारी ने शुक्रबार को दोनो अध्यादेश खारिज किया है ।
सरकार ने वैशाख ८ गते दल बिभाजन को सहज बनाने तथा प्रतिपक्षी दल का नेता न होने के बावजूद भी संवैधानिक परिषद् के बैठक में उपस्थिती जताते हुए निर्णय करपाने का अध्यादेश लाने का निर्णय किया था ।
दोनो अध्यादेशाें का नेकपा के भीतर और राजनीतिक सर्कल में व्यापक आलोचना होने के बाद शुक्रबार को हुए मन्त्रिपरिषद् के बैठक ने अध्यादेश फिर्ता लेने का निर्णय किया है । राष्ट्रपति कार्यालय के सहायक प्रवक्ता केशवप्रसाद घिमिरे द्वारा जारी विज्ञप्ति में मन्त्रिपरिषद् द्वारा सिफारिस किए गए अध्यादेश को खारिज किए जाने की बात उल्लेख की गयी है ।
राष्ट्रपति द्वारा दोनो अध्यादेश हुआ खारिज
प्रतिक्रिया दिनुहोस्