नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी की बागमती प्रदेश इन्चार्ज अष्टलक्ष्मी शाक्य ने नेकपा कार्यकर्ता से आग्रह करते हुये कहा कि कृपया जन्मदिन में केक मत काटें ।
नेकपा के प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में शाक्य ने बताया कि केक काटने की संस्कृति नेपाली का नहीं है ।
प्रधानमन्त्री तथा पार्टी अध्यक्ष केपी शर्मा ओली उपस्थित कार्यक्रम में शाक्य ने प्रश्न करते हुये कहा कि नेपाल का नक्सा के आकार का केक काटने का संस्कार कहां से आया ?
कुछ दिन पहले प्रधानमन्त्री केपी शर्मा ओली ने अपने जन्मदिन के अवसर पर नेपाली नक्सा के आकार का केक काटा था । उसी विषय को लक्षित कर शाक्य ने चिन्ता व्यक्त करते हुये कहा कि नेकपा के कार्यकर्ता ताथ नेता में सामन्ती संस्कार दिखने लगा है । उन्होंने यह भी बताया कि सत्तारुढ पार्टी के नेता तथा कार्यकर्ता को लेनदेन में संलग्न होना शोभा नहीं देता है ।
अष्टलक्ष्मी शाक्य का प्रश्नः नेपाल का नक्साकार ‘केक’ काटने का संस्कार कहां से आया ?
खोज न्यूज टुडे / २७ फरवरी, काठमांडू ।
प्रतिक्रिया दिनुहोस्