बिजयनगर में जनप्रतिनिधी कर रहे लाखों का ब्यक्तिगत सहयोग

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार स्वास्थ्य समाचार

बैशाख ५ गते,
सतेन्द्र कुमार मिश्र/कपिलबस्तु ।

बैश्विक स्तर पर फैली कोरोना वायरस रुपी महामारी से निजात पाने के लिए देश में जारी लाकडाउन की स्थिति से हर जनता परिचित है । इस दौरान देश के स्वास्थ्यकर्मी, सुरक्षाकर्मी और सञ्चारकर्मी के साथ साथ स्थानीय निकाय के कर्मचारी, समाजसेवी तथा कुछ संस्थाएं भी जरुरतमन्द लोगाें की मदद करते नजर आ रही हैं । लाकडाउन के इस बिषम परिस्थिति में स्थानीय निकाय कोरोना कोष का स्थापना करके भी सहयोग राशी एकत्रित कर रहे हैं । स्थानीय निकाय के जनप्रतिनिधी, कर्मचारी लगायत अधिकांश जनशक्ति अपने अपने क्षेत्र में जरुरतमन्दो की मदद करते दिखायी दे रहे हैं । जिसमें देश के कई जगहो पर अनियमितता की वजह से बिवाद भी उत्पन्न होने की बात भी सर्वविदित है ।
इस सिलसिले में अगर बात करें कपिलबस्तु जिले के बिजयनगर गावपालिका की तो यहां के कुछ वार्ड अध्यक्ष तथा स्थानीय समाजसेवीयो ने ब्यक्तिगत तरफ से भी लोगो का मदद करते नजर आ रहे हैं । बिजयनगर गावपालिका वार्ड नम्बर ६ के वार्डअध्यक्ष प्रेम बहादुर कलवार ने बिजयनगर के कोरोना राहत कोष में ब्यक्तिगत एक लाख दो हजार रुपए का सहयोग किया है । जोकि बिजयनगर के राहत कोष में अब तक की सबसे बडी सहयोग राशी होने की बात बतायी गयी है । इसी तरह बिजयनगर ५ के वार्डअध्यक्ष अनवर मोहम्द मुसलमान ने बिजयनगर गावपालिका के हर गाव में औषधी छीडकाव ब्यक्तिगत खर्चे से करवाने का वादा किया है । बिजयनगर वार्ड नम्बर ७ के वार्डाध्यक्ष दिनेश चौधरी ने राहत कोष में ब्यक्तिगत ग्यारह हजार रुपए का सहयोग किया है । सहयोग के ही सिलसिले में स्थानीय युवा समाजसेवी परवेज आलम खाँ ने पच्चीस हजार रुपए का सहयोग किया है । जिसकी जानकारी बिजयनगर गावपालिका ने दी है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्