बैशाख १ गते,
संजय कुशवाहा/नवलपरासी ।
बैश्विक रुप में फैले कोविड १९ कोरोना वाइरस के संक्रमण से होनेवाले उच्च जोखिम के न्यूनीकरण हेतु देश में लाकडाउन चल रहा है । इस दौरान नेपाल से सटे भारतीय सीमा नाके भी सील हैं । लकडाउन की वजह से सबलोग घर में रहनेपर बाध्य हैं । पश्चिम नवलपरासी में भारत से जुडे मुख्य सीमा नाका बन्द होने के बावजूद भी पक्लिहवा, गुठी परसौनी, धरमौली, बसहिया, हरखपुरा, भुजहवा लगायत के नाके पर तस्कर खेत के रास्ते से सामान लेकर आते हैं । साथ ही उन रास्तों से लोगो का आना जाना भी बन्द नही हुआ है । जिसकी वजह से उन रास्तो के माध्यम से अभी भी तस्करी होते दिखायी दे रही है ।
लाकडाउन का मौका देखकर रात्री के समय सीमा क्षेत्र पर रहे भारतीय तथा नेपाली तस्कर पश्चिम नवलपरासी को तस्करी का मूल हब बनाकर प्रयोग करते हैं । सीमा पर सघन रुप में सुरक्षा बल परिचालन करने के बावजूद भी खुली सीमा का फायदा उठाते हुए बीती रात भारत के तेलफाल जंगल और नारायणी नदी के रास्ते अवैध तरीके से सामान ला रहे लोगों को पकडा गया है । सुस्ता गावपालिका वार्ड नम्बर ५ पक्लिहवा के सकरदिन्ही स्थित नदी के पार सुस्ता और पक्लिहवा को जोडनेवाले हैंगिंग ब्रीज बन रहा है । जहां से भारी मात्रा में चिनी, खाद, शराब, एक भारतीय नागरिक और भारतीय नम्बर प्लेट के मोटरसाइकल को श्री शिव शक्ति युवा क्लब सकरदिन्ही के टीम ने नियन्त्रण में लेकर इलाका प्रहरी कार्यालय बेलाटारी और सशस्त्र प्रहरी बार्डर आउट पोष्ट गुठिप्रसौनि को संयुक्त रूपमें सौपा है ।
क्लब द्वारा नियन्त्रण में लिए गए भारतीय सामग्री में करिब ८ कुन्तल चिनी, १ बोरा युरिया और १ सौ पोका मदिरा सहित भारत के महाराजगन्ज जिला गैडहवा निवासी जवाहिर बिन और बिन के मोटरसायकिल को बीते रात १ बजे ईलाका प्रहरी कार्यालय बेलाटारी को सौपे जाने की जानकारी क्लब के अध्यक्ष टेक बहादुर मगर ने दी है । क्लब द्वारा नियन्त्रण में लेकर सौपे गए सामग्री को भन्सार के हवाले करने और गिरफ्तार भारतीय नागरिक बिन को नियन्त्रण में लेकर आगे का अनुसन्धान जारी रखे जाने की जानकारी ईलाका प्रहरी कार्यालय बेलाटारी के पुलिस इन्सपेक्टर खुमानन्द पाण्डे ने दी है ।