सिद्धार्थनगर / बढनी
खोज न्यूज टुडे संवाददाता / बिनोद ओझा :-
हमारे पडोसी देश भारत मे उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले के बढनी चौकी इन्चार्ज महेश सिहं ने इमन्दारी पूर्वक अपनी डियूटी करते हुये दिखे । कोरोना वायरस को लेकर जहा पूरे बिश्व मे महामारी फैली हुई है । उसी महामारी को मध्य नजर रखते हुये बिश्व के कयी देशो मे लकडाउन किये गये है ।
और भारत मे भी लकडाउन किया गया है । लकडाउन मे कोई बिषेश कार्य हेतु घरो से निकला जाता है । पर इन्ही खास कार्य वालो को देख कर कुछ अराजकतत्व बिना कार्य के ही हुरदंग मचाने के नियत से मोटरसाइकिल एवं चारपहिया बाहन लेकर लकडाउन को ना मानते हुये घर से बाहर निकल जाते है ।
ऐसे लोगो को ठीक करने के लिए बढनी चौकी इंचार्ज अपने सहयोगी सिपाहियों के साथ गस्त किया करते हैं । और गस्त के दौरान भीडभाड को देखकर बाहन चेकिंग चालू कर दिया । और मौके पर रोके गये बाहनो मे सभी दवा खाद्यान्न एवं सबजी खरीदने वाले जरूरतमंद लोगों को समझा कर के भीडभाड ना करने जानकारी देक भेज दिया । और हुरदंग मचाने वाले लोगोके 14 मोटरसाइकिल को चालान करने की जानकारी चौकी इंचार्ज महेश सिहं ने दिया ।