खोज न्युज टुडे / सिरहा १४ मार्च :-
सिरहा जिला लहान स्थित मालपोत कार्यालय में बम विस्फोट हो गया है । आइतबार दिन में हुए कुकर बम बिस्फोट में ७ व्यक्ति घायल हो गए हैं । पुलिस ने कहा है कि घटना स्थल में जनतान्त्रिक तराई मुक्ति मोर्चा गोइत समूह का पर्चा मिल गया है । और मार्चा ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए घटना की जिम्मेदारी भी ली है ।
विज्ञप्ति में कहा गया है कि भ्रष्टाचार विरोधी अभियान के अन्तर्गत उक्त स्थान में विस्फोट किया गया है ।
जिला पुलिस कार्यालय सिरहा के अनुसार घायलों की उपचार लहान स्थित सप्तऋषि अस्पताल में हो रहा है ।
घायालों में से मालपोत कार्यालय में आए ३० वर्षीय सेवाग्राही दिनेशकुमार भण्डारी की अवस्था गम्भीर है । उनको उपचार के लिए काठमांडू भेजन की तैयारी हो रही है । पुलिस ने कहा है कि घटना में मालपोत कार्यालय के नायब सुब्बा शिव कुमार यादव, सेवाग्राही भोलाबहादुर मगर, दिनेशकुमार भण्डारी, फुलकुमारी ठाकुर, बेचनी मगर, लक्ष्मीनारायण मगर, लालबहादुर विक और नारायण यादव घायल हैं ।