कपिलवस्तु / खोज न्यूज टुडे ,विजयनगर
जिले के विजयनगर गाउँपालिका के वडा नं. ५ के नवरंगिया गाव के पास चरगहवा नदी के घाट पर सोमवार झुलंगे पुल का शिलान्यस किया गया है । गाउँपालि के अध्यक्ष गोपाल बहादुर थापा मगर एवं प्रमुख प्रशासकीय अधिकृत गोविन्द भट्टराई ने संयुक्त रुप मे झुलंगे पुल का शिलान्यस किये । उक्त पुल लिडो संस्था के सहयोग मे कुल ८५ लाख के लागत मे निर्माण हो रहा है ।
जिस मे उपभोक्ता समिति का ३७ लाख ८५ हजार ९० रुपिया के बराबर का सहभागिता होना है । उक्त पुल का निमार्ण कार्य इसी आर्थिक वर्ष मे सम्पन्न होना है । गाउँपालिका प्राविधिक के सहयोग मे वडा नः १ , ५ ,६ और ७ के स्थानीय बासी ,विद्यार्थी , तथा हमारे पड़ोसी देश भारत के राहगीरों को भी सहज रूप मे आने जाने के लिए सहज हो जाने की बात उपभोक्त समिति के अध्यक्ष शिवनाथ यादव कहा और साथ ही खुःशी व्यक्त किये । उक्त झुलंगे पुल की लम्बाइ ११९ मीटर का निर्माण होने की जानकारी गावपालिका के इन्जिनियर प्रदीप चौधरी ने दिया ।
इस झुलंगे पुल से लगभग १२ हजार लोगों का प्रत्यक्ष रूप से लाभान्वित होने की बात वडा नंबर ५ के वडाअध्यक्ष अनवर मुसलमान ने बताया । साथ ही इस मे प्रत्यक्ष तथा अप्रत्यक्ष रूप मे सहयोग करने वाले सभी साथियों को तहेदिल से धन्यवाद भी दिये । इस कार्यक्रम मे वडा नं. ७ के वडाअध्यक्ष दिनेश कुमार चौधरी , विजयनगर एफ.एम. के स्टेशन मैनेजर राम प्रकट कोरी , उपभोक्ता समिति के पदाधिकारी, बिभिन्न संघसंस्था के प्रतिनिधि ,स्थानीय जनसमुदाय लगायत सैयो की संख्या मे उपस्थिति थी ।