मंसिर १६ गते,
बिनोद ओझा/कपिलबस्तु ।
जिले कृष्णनगर नगरपालिका के मेयर रजत प्रताप शाह ने एक पुल का उद्घाटन किया है । कृष्णनगर नगरपालिका १ में स्थित झुलनिया पुुल के उद्घाटन से स्थानीय लोग काफी खुश हुए हैं । डुमाई—गुर्चिहवा सडक खण्ड पर स्थित यह पुल डुमाई के लोगों के लिए मुख्य मार्ग में पडता है । जहां बारिश के मौसम में स्थानीय लोगों को काफी परेशानियो का सामना करना पडता है । यह पुल बन जाने से स्थानीय लोगों के आवागमन में थोडी राहत मिलेगी ।