कपिलवस्तु / विजयनगर :-
विजयनगर गाँवपालिका १ गुगौली मे सुक्रवार ४बजे अचानक आग लगने से २५ घर २४ घारी जलकर नष्ट होगया । स्थानीय, एंव पास पडोस के गाव जन प्रतिनिधि, जनपद पुलिस, सशस्त्र पुलिस तथा सेना सभी लोगों के अथक प्रयास से किसी तरह से आग पर काबू करते करते अन्तत २५ घर २४ घारी जल कर नष्ट हुआ । आग लगने का कारण नही खुल सका है ।
गांव के उत्तर और पूर्व कोनेका सभी घर जल कर खाक हो गया । एक तरफ कोरोना वायरस के प्रकोप से परेशान लोग दुसरी तर्फ आग का चपेट गुगौली के लोग बेहद दुखी :। दुुखी घर परिवार को गावपालिका के अध्यक्ष गोपाल थापा ने प्रतेेक घर को ५००० के दर से खाद्ययान सामग्री देनेको कहा ।
आग पर काबू पने के बाद तौलिहवा से दमकल आया । पर आग से मबेशीयो एवं मानव क्षति नही हुआ है ।
स्थानीय लोगो ने नगरपालिका कृष्णनगर के प्रति आक्रोशित हो कर कहा की कृष्णनगर मे दमकल होने के बाबजूद भी नगरपालिका की लापरवाहियों के कारण ये दिन देखने को मिमिला है ।
आस पास के स्थानीय तह से दमकल का रकम देने के बाबजूद कृष्णनगर नगरपालिका ब्यवस्थापन करने मे अस्मर्थ है ऐसा स्थानीय लोगों का आरोप है ।
तथा कृष्णनगर के एक दमकल कर्मचारी से बात चित के दौरान उन्होंने ने बताया कि दमकल का इन्जन खराब है । बनने के लिए चन्द्रौटा गया था और वहा से इन्जन खोलकर दांग बनने जाने की जानकारी रमेश ने दिया ।