विजयनगर गाँवपालिका मे दिन रात लगे रहे कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

कपिलवस्तु / विजयनगर :

विजयनगर गाँवपालिका के अध्यक्ष गोपाल बहादुर थापा मगर ने हर एक मामले मे सब से बढिया और सब से अच्छा कार्य करने के लिए हमेशा ब्याकुल रहते है । ओ कहते है की हम दुखी रहे पर हमारे गाँवपालिका की सारी जनता सुखी रहे । कोरोना वायरस का जो कहर चलरहा है । जहाँ सारी दुनिया कोरोना के चपेट मे है ।

ऐसे दुखद घडी मे बहुत नगरपालिका एवं गाँवपालिका के अध्यक्षों  तथा वडाअध्यक्ष को देखा जा रहा है की इस दुखद घडी मे जहाँ कोरोना का महामारी चल रहा है । वही लुटने खाने मे बिल भाऊचर बढा बढा कर बनाने मे लगे है । कोई सेनीटाईजर बटने के  पर १ शीशी मे पुरे मोहल्ले का हाथ धुलवाता है । तो कोई  मंच्छण के दवा के नाम पर केवल डिजल तथा मिट्टी तेल डाल कर के्वल धुआ उडा कर चले जाते है । जिस से मच्छर तो बहुत दुर की बात है उस से मक्खी तक नही भागती है । और मेयर शाहब सरकारी गाडी से घुमते नजर आ रहे है ।

 राहत बितरण करते हुए अधकृत भटराई

ठीक उसी पद पर है  गाँवपालिका के  अध्यक्ष गोपाल थापा जो की अपनी पुरी फौज के साथ कोरोना वायरस जैसे महामारी के साथा लडने को तैयार है ।

जगहों जगहों पर कोरनटाईन की व्यवस्था और सभी वडाअध्यक्ष एंव कर्मचारियों तैयारी कर के गाँव गाँव मे माक्स, सेनीटाईजर, साबुन ,राहत सामग्री समेत बाटने मे लगेहै , वडा अध्यक्ष नेपाल चौधरी, इन्नर थारू , बुद्धि अर्याल, तिलक कडेल, अनवर मो.मुसलमान, प्रेम बहादुर कलवार, दिनेश कुमार चौधरी ,जनप्रतिनिधि लगायत कर्मचारी कार्यकारी अधकृत गोबिंद भटराई  ,  यज्ञ प्रसाद अधिकारी, बाल बहादुर थापा , कृष्ण कुमार चौधरी, शेर बहादुर तरामु लगायत के कर्मचारी २४ घंटा लगे रहते है ।

साथ मे यूवा समाजसेबी तथा रजनी टेन्ट हाउस के प्रो. सुबाष गुप्ता का भी काफी योगदान कर रहे है । जगह जगह कैंप के लिए टेन्ट उपलब्ध करवाये । और सबसे बडी अहम भुमिका निर्वाह करते हुए अध्यक्ष थापा एवं उपाध्यक्ष लक्ष्मी कुमारी चौधरी  ये दोनो महारथी अपने गावंपालिका की दोनो गाडियां १ गाडी गणेशपुर थाना को और दुसरी गाडी रासन पानी , दवा, माक्स, सेनीटाईजर साबुन तथा अन्य आवश्यक सामग्रीयो को लाने लै जाने प्रयोग किया जा रहा है ।

और अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, एवं अधकृत लगायत के लोग खुद मोटरसाइकिल और स्कूटी से ही निरीक्षण कर जनता की सेवा मे जुटै है ।अध्यक्ष लगायत की टीम स्वयं हर एक कोरनटाईन मे पहुंच कर सब की खानेपानी से लेकर अवश्यकता के सभी जरूरी दवाओं का भी ब्यवस्थापन करते हुए सारी टीम  अपने ब्यवस्था अनुसार रुटीन मिलाकर के २४ घंटा लगे है । 

गावंपालिका द्वारा पुलिस को दी गयी गाडी 

प्रतिक्रिया दिनुहोस्