अध्यक्ष चौधरी द्वारा कम्बल बितरण कार्यक्रम

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार

खोज न्यूज टुडे / गणेशपुर

बिजयनगर गांवपालिका के वडा नं.७ के वडाअध्यक्ष दिनेश कुमार चौधरी ने अपने वडा कार्यालय गणेशपुर मे किया कम्बल बितरण कार्यक्रम ।

वडाअध्यक्ष चौधरी ने स्वयं अपने वार्ड के सभी गांवों का भ्रमण कर के खुद ही लिस्ट बनाया । कि वार्ड मे सब से जादा गरीब, अतिबिपन्न, बिधवा, अपांग कि कटेगरी करके ही कमंबल बितरण किये है । इस कार्यक्रम के बारे मे वडाअध्यक्ष चौधरी से बातचीत किया गया तो उन्होंने बताया कि बजेट कम था ।और कम बजेट के कारण कंबल की संख्या कम थी फिर भी हम खुद ही लिस्टिंग कर के लगभग अपने वार्ड के सारे गावों के समेट कर ही लिस्ट बनाया था । हर गाव के लगभा तीन से चार लोगो को बितरण किये है । हमारा प्रयास जारी रहेगा आने वाले दिन मे हम और भी अच्छे तरीक़े से बजेट माग करेंगे और वडा कार्यालय के तरफ़ से भी प्रयास करेंगे की हमारे कार्य से कोई दुखी ना हो । हम अपने तरफ से पुरी प्रयास करेगे की अपने क्षेत्र के जनता को जादा से जादा लाभान्वित करे । वडाअध्यक्ष चौधरी ने एक बहुत ऊची बात कही की । केवल क्षेत्र मे सडक बनाने से बिकास नही होता है । क्षेत्र के जनता सुखसमृद्धि के लिए सब से जादा स्वास्थ्य ,शिक्षा  जनचेतना और जागरूकता मे ध्यान देना बहुत जरूरी है । और हम इसी स्तर पर ही काम कर रहे है । स्वास्थ्य संबंधी ब्रथिंग सेन्टर का निर्माण सुरु किये है ।

गर्भवती महिलाओं को नियमित जाच कि सुबिधा और पोषण हेतु आयोडीन यूक्त नमक, टानिक, देशीघी ,मच्छरदानी की फ्री ब्यवस्थापन शिक्षा संबन्धी बिधालयो मे गुणवत्ता शिक्षकों द्वारा शिक्षण कराने की ब्यवस्था १०,१२,१३बर्ष की लडकिया जो बिधालय छोड़कर घर मे अनपढों की जीवन बितित करने पर मजबूर थी उन लडकियों के लिए अपने ही वडा के बिधालयो मे ही अलग कक्षा संचालन की ब्यवस्था किये गये है जनचेतना एवं जागरूकता के लिए हर गावों मे दलित, जनजाति, अल्पसंख्यक, आदि जातियों के जनसंख्या सहित गांव के नक्शांकन की बोर्ड का ब्यवस्थापन किया गया है । और आने वाले समय मे सभी साथ मिला तो वडा नं.७ को नमूना वडा बनाने का प्रयास करने की बात वडाअध्यक्ष दिनेश कुमार चौधरी ने बताया ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्