खोज न्युज टुडे / उर्मिला यादव यात्री / रूपन्देही जेठ १८
सामाजिक क्षेत्र मे क्रियाशील संस्था मर्चवार सामुदायिक बिकास केन्द्र रुपन्देही ने आज १५ घर परिवार को राहत बितरण किया है ।
कोरोना भाइरस (कोभिड१९ ) रोकथाम तथा नियन्त्रण के लिए जिला प्रशासन कार्यालय रुपन्देही ने निषेधाज्ञा जारी होने के बाद सुबह साम खाना खाने का समस्या होने वाले गरिब, मजदुर तथा अति बिपन्न घर परिवारो को संस्था ने एक अभियान संचालन करके राहत बितरण किया हैै ।
मर्चवार सामुदायिक बिकास केन्द्र के अध्यक्ष ज्ञानेश्वर उपाध्याय के अध्यक्षता मे आज ओमसतिया गाउपालिका वार्ड नम्बर ५ मे रहे अति बिपन्न १५ घर परिवारो को पाच किलो चामल , एक पाकेट नमक, एक पाकेट सोयाबीन, आलू ,प्याज लगायत खाद्यन्न सामग्री बितरण करने की जानकारी खाद्यान्न सहयोग अभियान की अभियानकर्मी हीना तिवारी ने दिया है ।
मर्चवार सामुदायिक बिकास केन्द्र के समुह ने लकडाउन के इस विषम परिस्थिति मे कोई भी ब्यक्ति भुखे ना रहे इस उद्देश्य के साथ बिगत एक हप्ते से खाद्यान्न सहयोग अभियान सुरु करके बिभिन्न गावो मे खाद्यन्न बितरण करने की बात अभियान के अध्यक्ष ने बताया ।
खाद्यन्न बितरण अभियान मे विभिन्न क्षेत्रो से प्राप्त हुए सहयोग से ही राहत बितरण किया जाता है । अब रुपन्देही के सिद्धार्थनगर नगरपालिका तथा मर्चवार क्षेत्र मे भी राहत बितरण करने का लक्ष्य होने की जानकारी संस्था के अध्यक्ष उपाध्याय ने दिया है ।
खाद्यन्न बितरण कार्यक्रम मेे कार्यक्रम के अभियानकर्मी बिनय यादव , बालमुकुन्द हरिजन लगायत स्थानीय समाजसेवीयो का भी सहभागिता होने की बात अध्यक्ष उपाध्याय ने बताया है ।