प्रदेश नं. १ के मुख्यमन्त्री एवं सत्तारुढ दल नेपाल कम्युनिष्ट पार्टी (नेकपा) के नेता शेरधन राई को पति दावी करते हुए एक महिला ने काठमांडू जिला अदालत में मुद्दा पंजीकृत की है ।
इसतरह राई को पति दावी करनेवाली महिला दोलखा निवासी बालिका खड्का है । स्मरणीय है, कई समय से खड्का ने राई के ऊपर जबरजस्ती करने का आरोप लगाई थी । खड्का को कहना है कि राई ने कई बार उनके साथ शारीरक संबंध बनाया है ।
काठमांडू जिला अदालत में पंजीकृत रिट निवेदन में खड्का ने कहा है कि राई ने उनके साथ शादी किया था, लेकिन बाद में उनके साथ घरेलु हिंसा किया है । जिला अदालत स्रोत ने कहा है कि मुलुकी फौजदारी संहिता अनुसार राई के ऊपर कारवाही और अंश भुक्तानी के लिए खड्का ने अदालत से अनुरोध किया है । स्मरणीय है, सार्वजनिक रुप में मुख्यमन्त्री राई अभी तक अविवाहित हैं ।