प्रदेश नं. ५ मे किसानों को मिलेगा बिना धितो के अव १ करोड तक का कृषि कर्जा – खोज न्यूज टुडे
Saturday, April 27, 2024

प्रदेश नं. ५ मे किसानों को मिलेगा बिना धितो के अव १ करोड तक का कृषि कर्जा

टेक्नोलॉजी न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

खोज न्यूज़ टुडे / १५ गते फागुन, २०७६ बुटवल :-

प्रदेश  नं. ५ सरकार को कृषि भूमि ब्यवस्था सहकारी मन्त्रालय तथा कृषि बिकास बैंक के बीच किसानो को शुलभ कर्जा सहजिकरण तथा ब्याज अनुदान कार्यक्रम के लिए सम्झौतापत्र मे हस्ताक्षर  हुआ है ।

सम्झौता के साथ किसान तथा कृषि मे आधारित ब्यवसाय करने वाले ब्यवसायीयो को बैंक से प्राप्त करने वाली कर्जा और कर्जा मे लागने वाले ब्याज को सहज बनाने तथा ब्याज मे सरकार से घोषणा किये गये अनुदान कार्यान्वयन करने हेतू बिश्वास किया गया है । प्रदेश नं. ५ कृषि भूमि ब्यवस्था मन्त्रालय ने कृषि क्षेत्र को ब्यवसायीकरण एवंम आधुनिकरण के लिए ब्यवसायीक कृषको को सहुलियत पूर्ण कृषि ऋण तथा ऋण के ब्याज मे अनुदान उपलब्ध करके सहज बित्तयि पुंजी से लगानी बृद्दी करने के उद्देश्य से कृषि बिकास बैंक और मन्त्रालय के बीच सम्झौता पत्र मे हस्ताक्षर करके समझौता पत्र मे उल्लेख किया गया है ।

कृषि मन्त्रालय ने प्रस्ताबित किये गए कार्यबिधी अनुसार प्रदेश भित्र कार्यरत बाणिज्य बैंको से कार्यबिधि अनुसार का प्रकृया पुरा करके कृषक उद्यमी, फर्म, कम्पनी, कृषक समुह तथा सहकारीयो को राष्ट्रबैंक से तोके का प्राथमिकता क्षेत्र कर्जा के रुप मे कृषि ऋण उपलब्ध कराये । इस तरह उपलब्ध कराये गये कृषि कर्जा मे नेपाल सरकार ने उपलब्ध कराये गये ब्याज अनुदान के अतिरिक्त मन्त्रालय से कार्यबिधि अनुसार के थप ब्याज अनुदान देने का ब्यवस्था मिलाया जायेगा । और नेपाल सरकार के तोके हुए क्षेत्र से बाहर प्रदेश सरकार के कार्य बिधि के तोके हुए क्षेत्र मे कृषि ऋण लगानी करना मन्त्रालय के तोकेए हुऐ सिमा तक ब्याज अनुदान उपलब्ध कराया जा सक्ता है ।

सम्झौता होने के बाद मन्त्रालय से तयार किये गए शुलभ कर्जा सहजीकरण तथा ब्याज अनुदान कार्यक्रम संचालन कार्य बिधी बना कर कार्यन्वयन करने की जानकारी मंत्रालय ने दिया है ।

सम्झौता पत्र मे हस्ताक्षर कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधन करते हुये प्रदेश कृषि भुमि ब्यवस्था तथा सहकारी मन्त्री आरती पौडेल ने हस्ताक्षर करने के बाद प्रतिबद्धता किया की इस के कार्यान्वयन मेे कोई क अलमल और ढीला सुस्ती नही की जायेगी ।

कार्यक्रम मे बोलते हुए कृषि बिकास बैंक के प्रमुख कार्यकारी अधिकृत अनिल कुमार उपाध्याय ने मन्त्रालय और बैंक के बिच हुये सम्झौता कायान्वयन होगया तो कृषि क्षेत्र मे बहुत प्रगति होगा ये मै बिश्वास के साथ कहता हूं ।

सम्झौतापत्र मे  बैंक के तर्फ से बैंक के प्रदेश कार्यालय, भैरहवा के प्रमुख चन्द्र सिंह थापा और मन्त्रालय के तर्फ से मन्त्रालय के सचिव तेज बहादुर सुबेदी ने हस्ताक्षर किये है ।

सम्झौपत्र के अनुसार सम्झौता कार्यान्वयन होते ही किसान तथा कृषि मे आधारित उद्योगी ब्यवसायी धितो एवं बिना धितो सहुलियत ब्याजदर मे ऋण पाएंगे । ब्यवसाय और परियोजनाओ को आधार मान कर बैंक ने ऋण लगानी करेगा तथा मन्त्रालय ने ऐसे किसानो को चैन करके लगानी के लिए सिफारिश करेगा । कृषि बिकास बैक के देश के ७७औ जिले मे २८० शाखा तथा ६ तालिम केन्द्र भी है ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्