१० कक्षा मे पढने वाले एक बच्चे ने बनाया विद्युत से चलने वाली गाडी

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय
 जब बच्चे कुछ अच्छा करते हैं तो उसके मां–बाप तथा बच्चे अध्ययनरत विद्यालय और उन्हें पढाने वाले शिक्षक बहुत ही प्रफुल्लित होते हैं । इसी दौरान बुधवार पोखरा महानगरपालिका–२७ स्थित लिटलफ्लावर एजुकेशनल एकेडेमी के कक्षा १० में अध्ययनरत विद्यार्थी रुपेश चँदरा खड्का ने अपनी सिर्जना दिखाकर विद्यार्थी, शिक्षक व अभिभावक को हैरान कर दिया है ।

विद्यालय के २७ वें अभिभावक दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में रुपेश ने विद्युत से चलने वाली एक गाडी बनाया और चलाकर भी दिखाया इससे रुपेश को विद्यालय ने सम्मान किया । उसके साथ–साथ विद्यालय के विज्ञान शिक्षक योगराज पौडेल को भी कार्यक्रम में सम्मान किया गया ।
रुपेश द्वारा बनाया गया गाडी अभिभावक दिवस का प्रमुख अतिथि पोखरा महानगरपालिका २७ का वडाध्यक्ष पूर्ण कुमार गुरुंग ने भी चलाया । गुरुंग ने रुपेश का प्रशंसा करते हुये कहा कि सिखे हुये विषय को व्यवहार में लाना साधारण बात नहीं है । इसने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है ।
विद्यालय का प्रिन्सिपल विष्णुहरि पौडेल ने बताया कि विज्ञान तथा प्रविधि में रुचि रखने वाला १६ वर्षीय रुपेश एक साधारण परिवार से है । उसमें किसी भी चीज को समझने की क्षमता बहुत है । और सिखकर उसे व्यवहार में लाने में भी वह बहुत ही जिज्ञासा रखता है ।

 

प्रतिक्रिया दिनुहोस्