भारतीय पर्यटकों से नेपाल के कृष्णनगर बार्डर पर भंसार के नाम पर अवैध वसूली

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

खोज न्युज टुडे /कृष्णनगर :-

भारत से नेपाल जा रहे भारतीय पर्यटकों से भारत नेपाल का सीमा क्राश करते ही अवैध वसूली शुरू हो जाता है : संवधित निकाय के आला अधिकारीयों की दिखी मौनता ।

भारत से नेपाल भ्रमण के लिए विभिन्न जिलो से नेपाल घुमने आये भरतीय पर्यटकों से बार्डर क्राश करते ही उनके पीछे भंसार क्षेत्रमे दलाल लग जाते है ।

और गाडी भंसार कराने के नाम पर भारतीय पर्यटकों से अवैध वसूली करना शुरू कर देते है । नेपाल मे जहा मोटरसाइकिल के भंसार हेतु एक दिन का 150 रूपये नेपाली लगता है वही दलाल पर्यटकों से 150 रूपये भारती लेते है ।
चारपहिया वाहन का 500रूपया नेपाली लगते है । वही भंसार पर दलाल 350 /400 रूपये भारती वसूल करते है ।
और स्थानीय लोगों और भंसार कर्मचारियों की माने तो वहा दलालों का कोई काम नही है ।

भारतीय पर्यटक भंसार पर पहुंचे और अपने गाडी का दो पहिया वाहन हो या चारपहिया वाहन हो गाडी की आर सी कागजात भंसार कर्मचारी को दे दे और बता दे कितने दिनका भंसार करवाना है ,तो भंसार कर्मचारी खुद भंसार पेपर बनाकर दे देगा और वही भंसार ग्राउण्ड के अन्दर ही नेपाल बैक का बोर्ड लगा है ।
वही जा करके दोपहिया वाहन है तो एक दिन का 150 रूपये नेपाली के दर से और चारपहिया वाहन है तो 500रूपये नेपाली के दर से जमा कर के रसीद कटवा कर नेपाल मे प्रवेश कर सकते है । और दलालो को एक पैसा नही देना पडेगा ।

पर नेपाल मे भारतीय पर्यटकों को सुझाव देनेवाला और सही दिसा बताने वाला कोई ब्यक्ति नही मिलता है ।और गाडी रोकते ही भारतीय पर्यटकों को दलाल घेर लेते है ।और अवैध वसूली करते है । पर इस कार्यों पर नेपाल के संवधित निकायो के अधिकारियों का ध्यान आकर्षण नही होता था । पर इस मामले मे खोज न्युज टुडे की टीम ने कृष्णनगर भंसार के चीफ जनार्दन पौडेल से बातचित किया तो.उन्होंने तुरन्त कार्यवाही को आगे बढाते हुए सुरक्षा कर्मियों को भेजकर सभी दलालो को बुलाकर सभी को चेतावनी देते हुये कहा की कल से यहा कोई भी ब्यक्ति किसी भारतीय गाडी वलो से कागज लेते हुए दिखाई ना पडे और दुबारा सिकयत मिली तो सक्त कार्वाही किया जायेगा ।
और दलाल निषेध भंसार क्षेत्र बनाने हेतु भंसार चीफ ने तुरन्त ही भंसार सुरक्षा गार्ड मे तैनात नेपाल पुलिस के जवान का यात्रु गेट के पास डियुटी लगाने समेत की जानकारी भंसार चीफ पौडेल ने दिया ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्