अब पुलिस बिभाग मे राजीनाम देने के लिए श्रीमती का सहभागिता अनिवार्य होने का नियम

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

सागर थापा / खोज न्यूज टुडे

 नेपाल पुलिस मे राजीनामा देने के लिए श्रीमती का सहभागिता अनिवार्य होना चाहिए नियम लागू हो गया है । पुलिस कर्मचारी ने राजीनामा देन से पूर्व श्रीमती का स्वीकृत सहित स्वयम् श्रीमती को उपस्थित करना पडेगा ।प्रहरी प्रधान कार्यालय ने घरपरिवार एवं श्रीमती के सल्लाह बिना ही राजीनामा देने से कितने पुलिस कर्मचारी के परिवार ही बरबाद होने का अवस्था सिर्जना होने के कारण निष्कर्ष निकालते हुए । राजीनामा देते समय श्रीमती का सहभागिता होना अनिवार्य किया गया है । विभिन्न कारण से हरेक वर्ष पुलिस कर्मचारी ने राजीनामा दे रहे है ।

पुलिस जवान एवं हल्वदार ने सम्बन्धित जिला पुलिस कार्यालय मे राजीनामा देने का प्रावधान है । तथा पुलिस सहायक निरीक्षक ने पुलिस नायब महानिरीक्षक, पुलिस नायब निरीक्षक ने पुलिस अतिरिक्त महानिरीक्ष को राजीनामा देने का प्रचलन है ।

पुलिस निरीक्षक से ऊपर पद के पुलिस अधिकारी का राजीनामा  पुलिस प्रधान कार्यालय ने गृह मन्त्रालय से स्वीकृत कराने का कार्य करता है  । नेपाल पुलिस के प्रवक्ता शैलेश थापा क्षत्री ने राजीनामा देते समय श्रीमती की उपस्थित अनिवार्य होने की व्यवस्था  स्विकार करते हुए नेपाल समाचारपत्र से ये बात कहा की  पुलिस कर्मचारी को राजीनामा देने का अधिकार है , लेकिन घरपरिवार के सहमति तथा श्रीमतीकी उपस्थिति अनिवार्य होने के बाद मात्र स्वीकृत होगा ।

प्रतिक्रिया दिनुहोस्