खोज न्यूज टुडे / बिजयनगर :-
बिजयनगर गांव पालिका के गेणुवाजोत, ठकुरापुर, डालपुर, गुगौली लगायत के सभी नाके से हो रही है ब्यापक रूप से भारतीये मूर्गो की तस्करी । बिजयनगर के स्थानीय सभी मूर्गा फार्मो के कृषक चिन्ता मे डुबे हुए है । सभी कृषकों के मुताबिक यह कृषक नेपाली चूजे और नेपाल के ही दाना और साथ मे नेपाल सरकार को टेक्स भी देते है ।
देखिये कैसे तस्कर मोटरसाइकिल से कर रहे है अबैध भारतीये मूर्गो की तस्करी
पर तस्करी के चलते उन कृषको को पूजी बचाना भी मुसकिल हो रहा है । स्थानीय कृषकों के मुताबिक दिन मे १५० कुंटल से लेकर २०० कुंटल तक भारतीये मुर्गी तस्करी होकर नेपाल आने के कारण नेपाल का बजार रेट गिरने की बात सभी स्थानीय कृषक बताते है ।
गांवपालिका प्रमुख को देने का निवेदन की फोटो
किसानो के मुताबिक तस्वीरों मे दिखाये गये फोटोज देखकर लोग खुद समझ जायेंगे की मोटरसाइकिल और साईकिल से किस तरह मूर्गो की तस्करी हो रही है । स्थानीय कृषकों के मुताबिक सभी संवन्धित निकाय मौन होने के करण ही तस्करी बढी है ।
कुछ मूर्गा फार्म कृषकों के हस्ताक्षर
और संबंधित निकायो के मौन होने के कारण बिजयनगर गांव पालिका अन्तर्गत के सभी मूर्गा फार्मो के कृषक एकबद्ध होकर गांव पालिका प्रमुख को कुखुरा तस्करी बन्द गराई पाउ बरे निबेदन देने की बात कषको ने बताया ।