पत्रकार महासंघ द्वारा सदस्यता प्राप्त पत्रकारों का नि:शुल्क उपचार तथा ७ लाख तक का दुर्घटना बीमा : सरकार द्वारा बीमा शुल्क दिया जायेगा

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय
काठमाडौं :
सरकार ने पत्रकार महासंघ का सदस्यता प्राप्त किये हुए सभी पत्रकारो को निः शुल्क उपचार करने का व्यवस्था किया गया है । शनिबार आर्थिक वर्ष २०७८ / ७९ के बजेट सार्वजनिक करते हुए अर्थमन्त्री विष्णु पौडेल ने श्रमजीवी पत्रकारो के लिए  ७ लाख रूपये तक का दु्र्घटना बीमा किये जाने की बात बजेट मे आया है ।
पत्रकार महासंघ द्वारा सदस्यता प्राप्त पत्रकारों का नि:शुल्क उपचार तथा ७ लाख तक का दुर्घटना बीमा : सरकार द्वारा बीमा शुल्क दिया जायेगा
तथा बीमा शुल्क सरकार द्वारा जमा किये जाने की ब्यवस्था का जानकारी दिये । साथ ही पत्रकार कल्याणकारी कोष ३ महिने के अन्दर ही कार्यान्वयन किये जाने की जानकारी मन्त्री पौडेल ने दिया है ।
प्रतिक्रिया दिनुहोस्