अध्यक्ष यादव ने बन समिति मे होते हुये भी क्षेत्र के बिकाश एंंव किसानो के प्रति रखते है, ऊची सोच : और करते है लगातार प्रयास

न्युज ब्रेक प्रमुख समाचार राष्ट्रीय

खोज न्यूज टुडे / विजयनगर :-

स्थानीये लोगो की चाहत , जानकी प्रसाद यादव जैसे जनप्रतिनिधि (नेता) की इस क्षेत्रके बिकास के लिए तथा किसानों के समस्याओं को समाधान करने के लिए है : जरूरत

जिले के विजयनगर गावपालिका  वार्ड नंबर ६ मे स्थित गौतमबुद्ध साझेदारी बन व्यवस्थापन समिति के संयोजक जानकी प्रसाद यादव दिन प्रति दिन क्षेत्र के बिकास एवं किसानों के प्रति रखते है ऊची सोच और लगातार करते आरहे है प्रयास, स्थानीय लोगो ने कहा इस यह कार्य प्रसंशा के योग्य है ।

यादव काफी दिन से लोगो के बीच मे चर्चित थे , ये विजयनगर गावपालिका के अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी किये थे स्वतंत्र उमेदवार बनकर पर ये बहुत ही कम मत से पराजित हुयेथे । और दुबार ये प्रदेश सभा सदस्य  (बिधायक) पद के भी स्वतंत्र उमेदवार बनकर एक प्रबल दाबेदारी किये थे जिसमे भी ये तीसरे स्थान पर थे । यादव बहुत कम मतो से ही दोनो चुनाओ मे प्राजित हुये थे ।

पर यादव इन सब  चुनावों से पहले बन समिति का चुनाव हुआथा ओ चुनाव भी कोई बिधायक , मेयर के चुनाव से कम नही था और यादव उस चुनाव मे बिजय प्राप्त करके संयोजक के पद पर अपना कबजा जमा लिये थे । गौतमबुद्ध साझेदारी बन समिति के संंयोजक जैसे पद पर हो कर भी यादव का कार्य करने की सैली किसी मंत्री, सांसद, विधायक एंव मेयर से कम नही है  । सब नेताओं से जादा ही क्षेत्रके बिकास एवं किसानो के पानी की समस्याओं को समाधान करने की सोच के साथ लगातार प्रयास करते हुए दिख रहे है ।

एक छोटे से साझेदारी वन ब्यवस्थापन समिति के संयोजक के पद पर रहकर भी क्षेत्र के बिकाश एवं किसानों सिचाई के बारे ही कार्य करते दिख रहे है । अध्यक्ष यादव ने वन क्षेत्र अतिक्रमणकारियों को बहला फुसलाकर के बिना किसी बिबाद के अतक्रमित क्षेत्र खाली कराकर के उस क्षेत्र मे बाध निर्माण कराके उसमे मछलियां का फार्म , किसानों के लिए सिचाई का ब्यवस्थापन तथा पिकनिक स्पॉट बनाकर बोटिंग करने समेत की ब्यवस्था बनाने का लगातार प्रयास करते नजर आरहे है ।

ये जगह स्थान जादा दुरी पर भी नही है , विजयनगर गावपालिका मुख्यालय से लगभग २/३ किलोमीटर की ही दुरी पर गौतमबुद्ध साझेदारी वन ब्यवस्थापन समिति के आफिस उज्जरपुर मे है । चारो तर्फ से ताल और बीच मे बन समिति का आफिस है ।

सभी पाठकवर्ग को बतादे की कुछ दिन पहले गौतमबुद्ध साझेदारी के संयोजक जानकी प्रसाद यादव के द्वारा किये गये कार्योको प्रकाशित किया गया था कि  पहाडो पर चढने के लिए रास्ता भी बनवाये है ।सब से पहले तो यादव ने वहा तक जाने के लिए सडक निर्माण किये ,फिर बाध बाधवाकर के के दोनो पहाडो के बीच के भागको झील का रूप दे दिया । ये सभी झीले  जिले के बिजयनगर गावपालिका वार्ड नं १ के नेवलगंजा और नवडीहवा मे स्थित है ।

और इस सारे कार्य के बारे मे संयोजक यादव से बात चित किया गया था तो उनहो ने कहा कि सबसे पहले हम अपने पुरे वन ब्यवस्थापन समिति के सभी सदस्यों को और कर्मचारियों को जैसे की सहायक वन अधिकृत संजय कुमार मिश्रा लगयातके टीम ने दिन रात सहयोगी किये सभी को हम धन्यवाद देते है । क्यो की सभी के सहयोग से ही इतना बडा कार्य सफल कर पाये है ।

नेवलगंजा से लेकर के उज्जरपुर तक के सारे कार्योके बारे मे स्थानीये लोगो से बात चित किया गया तो लोगोने बताया की यादव जिस तरह से इस क्षेत्रके बिकास और हम किसानों के खेतोके बारेमे जितना जानकी सोचते है ,उतना कोई जनप्रतिनिधि कभी नही सोचा । सारे नेता हम सबको धोखा देते आ रहे है । और हम सब जानकी यादव को जनप्रतिनिधि के रूप मे देखना चाहते है ।

क्यो कि हम सब को येसे ही जनप्रतिनिधि (नेता) की जरुरत है कि हमारे क्षेत्र के बिकास और किसानों के सिचाई से लेकर हर समस्याओं को समाधान कर सके और यादव ने बहुत कुछ करके दिखा दिया है ।

 

 

 

प्रतिक्रिया दिनुहोस्