खोज न्युज टुडे / आलोक तिवारी, मायादेवी-३ फुलिका
जानकी युवा क्लब , मायादेवी -३ , फुलिका द्वारा आयोजित क्रीकेट टुर्नामेंट में आयोजक टीम अतरपरी बी विजयी हुवा है। १९ दिनोसे संचालित इस टुर्नामेंट में २४ टीम सहभागी हुए थे। आज आयोजित भैसकुण्डा और अतरपरी बी के वीच फाइनल खेल मे अतरपरी बी टीम ५ विकेटसे जीत हासिल किया । मैन अफ द मैच गोविन्द प्रसाद तथा मैन अफ द टुर्नामेंट उपविजेता टीमके रिजवान अहमद हुए। विजेता और उपबिजेता टीमको क्रमशः रु. १२ हजार और ८००० और कप से पुरुस्कृत किया गया।
समापन तथा पुरस्कार वितरण कार्यक्रम के प्रमुख अतिथी मायादेवी गाउपालिका वडा नं ३ के वडा अध्यक्ष सुकदेव प्रसाद तिवारी तथा वडा सदस्य नवल किशोर पाण्डेय द्वारा संयुक्त रुपसे पुरस्कार और कप वितरण किये है।
कार्यक्रममे बोलते हुए प्रमुख अतिथि ने इस प्रकारके टुर्नामेंटसे युवावों मे प्रोत्साहन और सुस्वाथ्य होने की बात बताई और ऐसे कार्यक्रम प्रत्येक वर्ष आयोजना होना चाहिये और इसमे मेरा भरपूर सहयोग रहने की बात बताई।आयोजक जानकी युवा क्लव कें अध्यक्ष विशाल सिंह के अध्यक्षता मे कार्यक्रम सम्पन्न हुवा है।