खोज न्यूज टुडे /सागर थापा (दाङ)
दाङ माघ २९ गते अनुसन्धान पुलिसकर्मियों ने दाङ तुलसीपुर पांच के बसपार्क से बाघ के छाला सहित ३ लोगों को गिरफ्तार किया है । पकडे गये युवाओं मे सल्यान के बनगाड कुपिण्डे नगरपालिका–२ के ३७ वर्षीये यमबहादुर राना, त्रिवेणी गाउँपालिका–१ के ३० वर्षीय रामजा बुढामगर एवं शारदा नगरपालिका–१ का २६ वर्षीय रमित सुनार गिरफ्तार किये गये है ।
वन्यजन्तु के आखे टोपहार ओसारपसार तथा खरिद विक्री करने की विशेष सूचना मिलने पर अनुसन्धान ब्यूरो ने उन लोगों को तलुसीपुर बसपार्क से गिरफ्तार किया गया है । तीन लोगों को राष्ट्रिय निकुञ्ज तथा वन्यजन्तु संरक्षण ऐन २०२९ विरुद्ध के अपराध मुद्दा दायर किये जाने की बात ब्यूरो के प्रवक्ता एसपी बेल पाण्डे द्वारा जारी किये गये विज्ञप्ति मे उल्लेख किया गया था ।
ब्यूरो ने उन लोगोंं को बाघ के छाला सिहत डिभिजन वन कार्यालय दाङ के सिपरूष करने जानकारी प्रबक्ता एसपी पान्डे ने दिया हैै ।